Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत सहित इन 7 टीमों ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई, इस तरह से खुल गई किस्मत

भारत सहित इन 7 टीमों ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई, इस तरह से खुल गई किस्मत

USA की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने कनाडा और पाकिस्तान की टीमों को हराया है। जबकि आयरलैंड के साथ उसका मैच रद्द हो गया। USA ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 15, 2024 7:00 IST, Updated : Jun 15, 2024 7:00 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

ICC: T20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टीमें सुपर-8 में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। USA बनाम आयरलैंड मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसी वजह दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है। इसी के साथ USA की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भी जगह बना ली और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया। 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मेजबान हैं भारत और श्रीलंका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा। मेजबान होने की वजह से भारत और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमें डायरेक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस तरह से तय होंगी टीमें 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें दो मेजबान क्वालीफाई कर चुके हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की टीमें (भारत को छोड़कर, अन्य सात)। इसके अलावा तीन टीमें जो 30 जून, 2024 तक ICC की T20I रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर होंगी। वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाएंगी। इस तरह से 12 टीमें पहुंच जाएंगी। बाकी 8 टीमें ICC के रीजनल क्वालीफायर के द्वारा तय की जाएंगी। 

USA की टीम ने किया कमाल का प्रदर्शन

USA की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। कनाडा के खिलाफ टीम ने 7 विकेट से मैच जीता था। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ उसका मैच रद्द हो गया था। जबकि भारत के खिलाफ टीम को हार मिली थी। अब USA की टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार है जब कोई टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया है। इससे पहले ऐसा आयरलैंड की टीम कर चुकी है। 

अभी तक T20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफाई करने वाली टीमें: 

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका

यह भी पढ़ें

IND vs CAN: फ्लोरिडा में टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें live

USA की टीम ने रच दिया इतिहास, T20 World Cup में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement