
Tilak Varma Century: एक तरफ तो भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया के प्लेयर्स अंग्रेजों के खिलाफ शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तिलक वर्मा ने भी इंग्लैंड पहुंचकर सैकड़ा जड़ दिया है। वे टीम इंडिया के लिए तो नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अपनी काउंटी टीम हैम्पशायर के लिए जरूर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। हालांकि उनकी ये सेंचुरी काफी धीमी आई, लेकिन फिर भी डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक लगाकर अपने फार्म के संकेत तो दे ही दिए हैं।
हैम्पशायर की ओर से काउंटी में डेब्यू कर रहे हैं तिलक वर्मा
हैम्पशायर की ओर से खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर शतक जड़ने का काम किया। तिलक वर्मा सोमवार को दिन का खेल खत्म होने तक 98 रन पर नाबाद गए थे, इसके बाद वे जब मंगलवार को बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दो और रन बनाकर अपना शतक पूरा कर लिया। तिलक वर्मा ने 239 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वैसे तो तिलक भारत के लिए अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन ये तिलक वर्मा का प्रथम श्रेणी में छठा शतक है।
प्रथम श्रेणी में इससे पहले भी लगाए हैं शतक
काउंटी में तिलक वर्मा अपना पहला ही मैच खेल रहे हैं और उसी में उन्होंने अपना सैकड़ा पूरा किया। इससे पहले वे रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए तीन शतक, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिए एक और पिछले साल दलीप ट्रॉफी में एक शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2019 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। तिलक वर्मा अपनी टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पूरे 100 रन बनाकर आउट भी हो गए। उन्होंने तीन छक्के और 11 चौके अपनी पारी के दौरान लगाने का काम किया है।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं तिलक
तिलक वर्मा अभी हाल ही में आईपीएल में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन खेल दिखा चुके हैं। आईसीसी की टी20 रैंकिंग में वे नंबर तीन के बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड हैं। अगर तिलक वर्मा का ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो वे जल्द ही भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने का भी दावा ठोकते हुए नजर आ सकते हैं।