Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 33 साल की उम्र में ODI डेब्यू करके भी किया कमाल, भारतीय धरती पर रचा अनोखा कीर्तिमान

33 साल की उम्र में ODI डेब्यू करके भी किया कमाल, भारतीय धरती पर रचा अनोखा कीर्तिमान

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हुई है। इस मैच में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का एक प्लेयर को मौका दिया गया है। इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से T20I क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Feb 09, 2025 16:57 IST, Updated : Feb 09, 2025 23:49 IST
भारतीय क्रिकेट टीम
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

Varun Chakravarthy Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हुई है और वरुण चक्रवर्ती को वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। दूसरी तरफ कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

भारतीय धरती पर किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 33 साल और 164 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। वह भारतीय धरती पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज इंडियन प्लेयर बने हैं। वहीं ओवरऑल वह वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय प्लेयर हैं। फारुख इंजीनियर ने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ ODI मैच में 36 साल और 138 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। 

T20I क्रिकेट में किया कमाल

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था। फिर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने का चांस मिला, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से फिर वह टीम से बाहर हो गए थे। तब वरुण ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। 

इसी वजह से उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई। जहां वह विरोधी टीमों के लिए अबूझ पहले बन गए। बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने भारत के लिए 18 T20I मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए। अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया है। 

दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement