Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कौन-सी टीम जीतेगी एशिया कप 2025 का खिताब, इस दिग्गज ने कर डाला बड़ा दावा

कौन-सी टीम जीतेगी एशिया कप 2025 का खिताब, इस दिग्गज ने कर डाला बड़ा दावा

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। अब उससे पहले ही वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 23, 2025 09:10 am IST, Updated : Aug 23, 2025 09:10 am IST
suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुरेल

एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है और उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। इस बार टी20 एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, ओमान, अफगानिस्तान और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं। अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को सपोर्ट किया है और कहा कि वह खिताब जीत सकती है।

सहवाग को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भरोसा

सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ‘रग रग में भारत’ अभियान के मौके पर कहा कि इस भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम एक बार फिर एशिया में अपना दबदबा बना सकती है। उनकी आक्रामक मानसिकता टी20 फॉर्मेट के लिए बिल्कुल सही है और अगर टीम इसी इरादे से खेलती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ट्रॉफी जीत सकता है।

क्रिकेट से जुड़ाव महसूस करते हैं लोग: सहवाग 

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह (रग-रग में भारत) अभियान भारतीय क्रिकेट की धड़कन को खूबसूरती से जीवंत करता है। आप देश के किसी भी हिस्से से हों, जब भारतीय टीम खेलती है तो भावनाएं हमें एकजुट करती हैं। मैं इसमें भी यही जुनून महसूस कर सकता हूं और यही जुड़ाव क्रिकेट को इतना ताकतवर बनाता है।

भारतीय टीम ने कुल 8 बार जीता है खिताब

भारतीय क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम है। टीम ने अभी तक कुल 8 बार खिताब अपने नाम किया है। अब टीम की निगाहें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अच्छा करने पर होंगी। भारतीय टी20 टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं उनका साथ देने के लिए टीम में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप: काजल दोचक ने गोल्ड मेडल जीतकर लहराया तिरंगा, चीनी प्लेयर को दी शिकस्त

आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 22 रन, फिर इस बल्लेबाज ने किया कमाल; जीत गई ध्रुव जुरेल की टीम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement