Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PCB को मुंह की खानी पड़ी, वेस्टइंडीज बोर्ड ने की बेइज्जती; सीरीज को लेकर भी दी चेतावनी

PCB को मुंह की खानी पड़ी, वेस्टइंडीज बोर्ड ने की बेइज्जती; सीरीज को लेकर भी दी चेतावनी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टी20 सीरीज में बदलाव की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है और सीरीज में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 19, 2025 11:28 pm IST, Updated : Jul 19, 2025 11:28 pm IST
बाबर आजम- India TV Hindi
Image Source : GETTY बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को अगस्त महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाना है। अब इस दौरे को लेकर ही बड़ा पेंच फंस गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से मांग की थी कि वह सिर्फ टी20 सीरीज खेलेगी और उस सीरीज के मैचों की संख्या को बढ़ाया जाए। PCB ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह मांग की थी। इसी वजह से वह वनडे खेलने से बच रहे थे। अब वेस्टइंडीज बोर्ड ने उनकी इस मांग को सिरे से नकार दिया था।

दौरा करने को लेकर कही ये बात

पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में आईसीसी बैठक के दौरान पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमैर अहमद को बताया कि वे वनडे सीरीज को टी20 मैचों से नहीं बदलेंगे। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज बोर्ड से तीन वनडे मैच रद्द करके टी20 सीरीज के मैचों को पांच या छह तक बढ़ाने का अनुरोध किया था। वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगापुर में पीसीबी को स्पष्ट रूप से बता दिया की सीरीज के कार्यक्रम या फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं होगा। यह अब पीसीबी पर निर्भर करता है कि वे दौरा करना चाहते हैं या नहीं।

वनडे मैचों की ब्रिकी कर दी शुरू

पीसीबी सूत्र ने बताया कि वेस्टइंडीज बोर्ड के अधिकारी अपनी बात पर अड़े थे। उन्होंने फ्लोरिडा में टी20 मैचों और त्रिनिदाद में वनडे मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी थी। सूत्र ने बताया कि अब अगला कदम उठाना पीसीबी पर है क्योंकि उसने अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।

अमेरिका में होंगे टी20 मैच

टी20 सीरीज के मुकाबले जहां अमेरिका में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। जो एक, तीन और चार अगस्त को होने हैं। वहीं वनडे सीरीज के तीन मैच त्रिनिदाद के तारोबा में होंगे, जो 8, 10 और 12 अगस्त को खेले जाएंगे।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

SA-C vs WI-C: स्कोर बराबर होने के बाद क्यों हुआ बॉल आउट? क्या इस वजह से नहीं करवाया गया सुपर ओवर

IND vs ENG: इंग्लैंड अंडर-19 टीम के स्क्वाड का ऐलान, बदला गया कप्तान; इसे मिली पहली बार जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement