भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। दूसरी तरफ भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज हो रही है। जिसका पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब दूसरा मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। अब इस दूसरे मैच के लिए इंग्लैंड अंडर-19 की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। थॉमस रीव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पहले यूथ टेस्ट मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कैप्टन हमजा शेख थे। अब कप्तान को बदल दिया गया है।
एडम थॉमस को मिला मौका
युवा बल्लेबाज एडम थॉमस को उनके करियर में पहली बार इंग्लैंड अंडर-19 टीम में जगह मिली है। वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और तेजी के साथ रन बनाते हैं। दूसरी तरफ ऑलराउंडर राल्फी अल्बर्ट ने पहले यूथ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने ऑर्थोडॉक्स स्पिन से तीन विकेट लिए और पहली पारी में बल्ले से 50 रन बनाए थे।
आयुष महात्रे हैं भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान
भारतीय अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी। इसके बाद टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था। यूथ टेस्ट मैच के लिए भारत की कमान आयुष महात्रे के हाथों में है। उनके अलावा स्क्वाड में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। इन प्लेयर्स ने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारत के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान
थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह, एडम थॉमस।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लेना चाहता है बड़ा फैसला, लेकिन सामने आ गई पैसों की अड़चन