Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल आया सामने, इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल आया सामने, इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

हाल ही में पाकिस्तान ने लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। पाकिस्तान अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 14, 2025 17:28 IST, Updated : Mar 14, 2025 17:28 IST
Pakistan Womens Cricket Team
Image Source : GETTY पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई थी, जिसे भारत ने अपने नाम किया था। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी अहम था क्योंकि लगभग 29 साल के बाद उस देश को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। इस चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और उनकी टीम एक भी मैच जीते बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हालांकि अब पाकिस्तान फैंस को एक और ICC टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेलेंगी। इसको लेकर ICC ने 14 मार्च को शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल आया सामने

दरअसल, महिला वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी। महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी तक 6 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, 2 टीमों का फैसला महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए होगा। ये सभी क्वालीफायर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान को फैंस को एक और ICC टूर्नामेंट्स के मैच को देखने का मौका मिलेगा। इस क्वालीफायर का पहला मैच लाहौर में पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच 09 अप्रैल को खेला जाएगा, उसी दिन एक और मुकाबला स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा। छह टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 मार्च को बांग्लादेश और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल

  • 9 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज
  • 10 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
  • 11 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज
  • 13 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम थाईलैंड
  • 14 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
  • 15 अप्रैल - बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड और आयरलैंड बनाम थाईलैंड
  • 17 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम थाईलैंड और बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
  • 18 अप्रैल - आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
  • 19 अप्रैल - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और थाईलैंड बनाम वेस्टइंडीज

लाहौर में खेले जाएंगे सभी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह पाकिस्तान में आयोजित होने वाला दूसरा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के सभी मैच लाहौर में खेले जाएंगे क्योंकि 24 अप्रैल तक वहां कोई भी पीएसएल मैच नहीं होगा। PSL 2025 11 अप्रैल को रावलपिंडी में शुरू होगा। वहीं भारत पांचवीं बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और 2011 के बाद यह पहली बार होगा। वहीं 2016 के बाद ये पहली बार होगा जब भारत में कोई ICC वूमेंस टूर्नामेंट खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के पास साल 2025 में एक और ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, भारत करेगा मेजबानी

WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement