जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सीन विलियम्स को अपनी गलती की सजा का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। 39 साल के सीन विलियम्स का इंटरनेशनल करियर अचानक खत्म हो गया है। इस खबर से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने घोषणा की है कि सीन विलियम्स को अब नेशनल टीम के लिए नहीं चुना जाएगा। अनुभवी ऑलराउंडर विलियम्स ने हरारे में टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था।
ड्रग्स की लत के शिकार क्रिकेटर
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने यह भी बताया कि विलियम्स ने अपनी मर्जी से रिहैबिलिटेशन में जाने का फैसला किया है। 39 साल के विलियम्स ने संभावित एंटी-डोपिंग टेस्ट के डर से खुद को अनुपलब्ध बताया था और बाद में एक अंदरूनी जांच के दौरान खुलासा किया कि वह ड्रग्स की लत से जूझ रहे हैं। बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज में कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों से प्रोफेशनल, अनुशासित रहने और टीम प्रोटोकॉल और एंटी-डोपिंग नियमों का पालन करने के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की उम्मीद करता है।
बयान में यह भी कहा गया कि विलियम्स के रिकॉर्ड की समीक्षा से अनुशासनहीनता के मुद्दों और बार-बार अनुपलब्ध रहने का इतिहास सामने आया है, जिससे टीम की तैयारियों और प्रदर्शन पर असर पड़ा है। बोर्ड ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में उनका नाम वापस लेना प्रोफेशनल और नैतिक मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने काफी सोच-विचार के बाद फैसला किया कि विलियम्स को भविष्य में सिलेक्शन के लिए नहीं चुना जाएगा और 31 दिसंबर 2025 को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद उनका नेशनल टीम से भी नाता टूट जाएगा।
बोर्ड ने सीन को दी शुभकामनाएं
इस फैसले के बावजूद बोर्ड ने पिछले दो दशकों में विलियम्स के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्होंने हमारी हाल की हिस्ट्री के कुछ सबसे अहम पलों में खास भूमिका निभाई है और मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह एक बड़ी विरासत छोड़ी है। बोर्ड ने आगे कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट उनके ठीक होने के लिए उन्हें हिम्मत और भविष्य में उनके सभी कामों में सफलता की कामना करता है।
यह भी पढ़ें:
राहुल द्रविड़ के बेटे के क्रिकेट में बढ़ते कदम, अब इस टूर्नामेंट के लिए मिल गई जगह
शेफाली वर्मा को मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स की हुई एंट्री