Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2018 SRH vs RCB: हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को 5 रन से रौंदा, प्लेऑफ से बाहर विराट की टीम!

बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 07, 2018 23:49 IST
Williamson, Kohli- India TV Hindi
Williamson, Kohli

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पांच रनों से हरा दिया। 

बेंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके। 

बेंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 33 और मनदीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए। 

इससे पहले, हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 39 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। शाकिब अल हसन ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए। 

बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। टिम साउदी ने दो विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली। 

  • 23:40 IST हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को 5 रन से रौंदा, प्लेऑफ से बाहर विराट की टीम
  • 23:34 IST अच्छा ओवर डाला सिद्धार्थ कौल ने... 7 रन दिए
  • 23:24 IST रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने मैच में वापसी कर ली है...17 गेंदों में जीत के लिए 14 रन चाहिए
  • 22:57 IST डी ग्रान्होम आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:55 IST सनराइजर्स ने को मिली पांचवी सफलता, मोइन अली आउट... सिद्धार्थ की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे
  • 22:51 IST मंदीप सिंह आए नए बल्लेबाज
  • 22:49 IST ​सनराइजर्स ने को मिली चौथी सफलता, ए बी डिविलियर्स आउट... 8 गेंदों में 5 रन बनाए
  • 22:47 IST 10वां ओवर डाल रहे हैं राशिद खान
  • 22:46 IST सनराइजर्स ने को मिली तीसरा पहली सफलता, विराट कोहली आउट
  • 22:36 IST राशिद खान की गेंद पर कप्तान केन विलियम्सन ने स्लिप में विराट कोहली का कैच छोड़ दिया
  • 22:31 IST ए बी डिविलियर्स आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:30 IST संदीप शर्मा ने मनन वोहरा को किया बोल्ड
  • 22:26 IST विराट कोहली का कैच छोड़ दिया सिद्धार्थ कौल ने राशिद खान की गेंद पर...
  • 22:19 IST शाकिब का ओवर काफी महंगा साबित हुआ 15 रन आए ओवर से
  • 22:16 IST बैंगलोर 4 ओवर के बाद 32/1
  • 22:12 IST कप्तान कोहली आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:03 IST पहले ओवर से मिले 5 रन...दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं... दूसरा ओवर अच्छा साबित हुआ आरसीबी के लिए...9 रन आए
  • 22:00 IST पार्थिव पटेल और मनन वोहरा क्रीज पर... संदीप शर्मा डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 21:43- हैदराबाद 146/10   (20)
  • 21:39- राशिद ख़ान रन आउट, हैदराबाद 144/8
  • 21:37- साहा बोल्ड..सिराज को मिली तीसरी सफलता
  • 21:34- साहा का छक्का
  • 21:33- पठान आउट...सिराज ने किया बोल्ड, पठान ने 12 रन बनाए. हैदराबाद 134/6
  • 21:30- पठान ने साउदी की लगातार दो गेंदों पर जड़े दो चौके
  • 21:28- शाकिब आउट...साउदी की स्लो बॉल को स्वीप करने की कोशिश की लेकिन सॉर्ट स्क्वैयर लेग पर कैच हो गए. 35 रन बनाए, हैदराबाद 1245 (17.2)
  • 21:25- शाकिब ने सिराज के ओवर में दो चौके लगाए, कुल 11 रन निकले
  • 21:21- यूसुफ पठान आए हैं बल्लेबाज़ी के लिए
  • 21:18- विलियमसन आउट....उमेश की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच पकड़वा दिया, 56 रन बनाए. हैदराबाद 112/4 (16)
  • 21:15- विलियमसन ने उमेश का निशाना बना लिया है, फिर जड़ा चौका
  • 21:09- विलियमसन का जवाबी हमला, इस बार चहल को लगाया छक्का. फिर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 21:07- छक्का...उमेश की पुलटॉस बॉल को विलियमसन ने स्क्वैयर फ़ाइन लेग पर जड़ा 6 रन के लिए. उमेश का महंगा ओवर, 14 रन दिए
  • 21:05- चौका...उमेश की लेग स्टंप की गेंद को विलियमसन ने फ़्लिक कर चार रन बटोरे
  • 21:04- इस पिच पर अगर आरसीबी हैदराबाद को 150 रन से नीचे रोकना चाहती है तो उन्‍हें विलियमसन और शाकिब के बीच की साझेदारी को तोड़ना होगा. 
  • 20:54- ग्रानडोम की पहली बा बॉल पर शाकिब ने लगाया चौका
  • 20:53- हैदराबाद 10 ओवर के बाद 61/3. विलियमसन 24, शाकिब 11
  • 20:49- चौका...चहल की छोटी बॉल पर विलियमसन ने पुलकरके लगाया चौका
  • 20:45- शाकिब अल हसन का लेट कट और चार रन, फिर दूसरी बॉल पर बॉलर के ऊपर से जमाया चौका
  • 20:43- शाकिब अल हसन साथ देने आए हैं विलियमसन का जो 22 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • 20:39- मनीष आउट.....चहल की बॉल पर कैच हुए, बॉल रुककर आई और शॉर्ट मिड विकेट पर  कोहली ने आसान सा कैच पकड़ लिया. सिर्फ़ 5 रन बनाए. हैदराबाद 48/3
  • 20:37- मोइन अली का दूसरा भी किफायती ओवर, सिर्फ 4 रन दिए
  • 20:34- सिराज का काफी बेहतरीन रहा, दो रन और एक बड़ विकेट, आरसीबी की अच्‍छी शुरुआत.
  • 20:33-पावर प्‍ले के आखिरी ओवर में आरसीबी को दूसरी बड़ी सफलता मिली. सिराज ने सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन को वापस पवेलियन भेजा. धवन ने 13 रन बनाए. हैदराबाद 38/2
  • 20:25- हैदराबाद 5 ओवर के बाद 36/1. धवन 12, विलियमसन 16
  • 20:12- हेल्स आउट...साउदी ने अपने पहले ही में दिलाई सफलता. हेल्स ने सामने पड़ी गेदं को एक्रस खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए. हेल्स ने 5 रन बनाए. हैदराबाद 15/1
  • 20:09- मोइन की जगह साउदी को लगाया बॉलिंग पर
  • 20:08- हेल्स ने भी खोले हाथ, उमेश को लॉंगऑफ़ पर जड़ा चौका, ये बॉल फुल थी
  • 20:07- चौका....उमेश की छोटी गेंद को पुल करके धवन ने लगाया चौका

  • 20:04- दूसरे छोर से उमेश यादव को लगाया गया है. सामने हैं धवन
  • 20:03- मोइन अली का अच्छा ओवर, सिर्फ 4 रन दिए
  • 19:58- खिलाड़ी मैदान पर. शिखर धवन और एलेक्स हेल्स करेंगे पारी की शुरुआत. बॉलिंग की शुरआत मोइन अली कर रहे हैं. मोइन का इस IPL में ये पहला मैच है. उनके सामने हैं हेल्स
  • 19:41- बेंगलोर: पार्थिव पटेल, मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडोम, मनन वोहरा, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, यूज़वेंद्र चहल
  • 19:38-हैदराबाद: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, यूसुफ़ पांडे, शाकिब अल हसन, रिद्धिमन साहा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
  • 19:34- बेंगलोर ने इस मैच के लिए दो परिवर्तन किए हैं. ब्रेंडन मेक्कलम की जगह मोइन अली और एम.अश्विन की जगह मनन वोहरा को टीम में लिया गया है. हैदरबाद की टीम में कोई बदलाव नही है.
  • 19:08- हैदराबाद की जीत से बेंगलोर प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर नहीं होगी लेकिन हैदराबाद की अंतिम चार में जगह पक्की हो जाएगी. पांच टीमें अभी भी 16+ पाइंट ले सकती हैं.

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 39वें मैच में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर हैदराबाद के राजीव गांघी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य प्वाइंट्स टेबल में अपनी नंबर एक की कुर्सी पर बरकरार रखना होगा. अपनी दमदार गेंदबाजी की वजह से सनराइजर्स ने अब तक अपने कम स्कोर का भी अच्छी तरह से बचाव किया. सनराइजर्स के अभी नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं और उसने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये मजबूत कदम आगे बढ़ा दिये हैं.

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिये अब हर मैच करो या मरो जैसा है. उसे न सिर्फ हर मैच जीतना होगा बल्कि दूसरी टीमों के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी. उसने नौ मैचों में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और उसके छह अंक हैं.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement