Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 2020 : क्रिस गेल ने दिए आरसीबी के खिलाफ खेलने के संकेत, कहा 'इंतजार खत्म हुआ'

गेल ने कहा ‘‘सभी प्रशंसकों को मेरा जवाब, अब इंतजार खत्म हो गया है। यूनिवर्स बॉस (गेल को इस नाम से भी जाना जाता है) वापस आ गया है।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: October 13, 2020 22:43 IST
IPL 2020: Chris Gayle signs for playing against RCB, says 'wait is over'- India TV Hindi
Image Source : KINGS XI PUNJAB IPL 2020: Chris Gayle signs for playing against RCB, says 'wait is over'

दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने संकेत किया है कि वह गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र का अपना पहला मैच खेल सकते हैं क्योंकि वह पेट दर्द (फूड पॉइजनिंग) से उबर गये हैं। टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले कहा कहा था कि गेल ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे। 

यह 41 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाया था। गेल ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक तस्वीर साझा की थी जबकि किंग्स इलेवन ने सोमवार को गेल के अभ्यास पर लौटने की तस्वीर जारी की थी। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, ऋषभ पंत चोट पर आया ये बड़ा अपडेट

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गेल का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं,‘‘सभी प्रशंसकों को मेरा जवाब, अब इंतजार खत्म हो गया है। यूनिवर्स बॉस (गेल को इस नाम से भी जाना जाता है) वापस आ गया है। मुझे पता है कि आप सभी को लंबे समय से इसका इंतजार था, यूनिवर्स बॉस के अगर फिर कुछ नाटकीय नहीं हुआ तो फिर समझो कि आपका इंतजार खत्म। उम्मीद करता हूं कुछ बुरा नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह अब भी संभव है (प्ले आफ में जगह बनाना)। मुझे पता है कि हम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर हैं लेकिन यह अब भी संभव है। सात मैच बचे हैं और हमारा मानना है कि हम सभी सात जीत सकते हैं, यह अब भी संभव है।’’ 

गेल ने कहा,‘‘मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे आत्मविश्वास रखें। जैसा कि मैंने कहा, यहां से हम ऊपर ही जा सकते हैं। हम ऐसा कर सकते हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - SRH vs CSK : धोनी ने लगाया 102 मीटर लंबा गगन चुंबी छक्का, लेकिन नहीं तोड़ पाए पूरन और आर्चर का ये रिकॉर्ड

इससे पहले एक टीम सूत्र ने कहा था,‘‘वह अब स्वस्थ हैं और उम्मीद है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे। ’’ यह मैच शारजाह में होगा जहां का मैदान आईपीएल के तीनों मैच स्थलों में सबसे छोटा है। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अब तक किंग्स इलेवन को अच्छी शुरुआत दिलायी है और ऐसे में गेल को खेलने का मौका नहीं मिला। 

किंग्स इलेवन को सात में से छह मैच में हार का सामना करना पड़ा है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अब कुछ विशेष प्रदर्शन करना होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement