Friday, April 19, 2024
Advertisement

IPL 2020 : यशस्वी जायसवाल ने धोनी के सामने हाथ जोड़कर बढ़ाया उनका मान, जीता फैन्स का दिल

काबला शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल महेंद्र सिंह धोनी से मिले थे। धोनी ने पहले इस युवा खिलाड़ी से हाथ मिला और उसके बाद यशस्वी ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 23, 2020 8:40 IST
Yashasvi Jaiswal seeks MS Dhoni’s blessings before debut RR vs CSK- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Yashasvi Jaiswal seeks MS Dhoni’s blessings before debut RR vs CSK

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई युवाओं के आइडल हैं, देश क्या विदेशी क्रिकेटर भी उनके जैसा बनना चाहते हैं। जब भी कोई युवा खिलाड़ी उन्हें खेलता हुआ देखता है तो उनका मुरीद हो जाता है और बस एक बार उनसे मिलने की कामना करता है। अगर किसी खिलाड़ी का धोनी से मिलने का यह सपना सच हो जाता है तो वो वैसा ही व्यहवार करता है जैसा कल राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में यशस्वी जायसवाल ने किया था।

जी हां, इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल महेंद्र सिंह धोनी से मिले थे। धोनी ने पहले इस युवा खिलाड़ी से हाथ मिला और उसके बाद यशस्वी ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस खूबसूरत पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - RR vs CSK : क्या बटलर के आने पर स्मिथ छोड़ देंगे ओपनिंग करना? दिया ये बड़ा बयान

देखें वीडियो

बता दें, यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था जिसके बाद राजस्थान की टीम ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

सीएसके के खिलाफ मैच में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज कर सीजन का शानदार आगाज किया।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : संजू सैमसन ने इसे दिया अपनी तूफानी फिफ्टी का श्रेय, मैच के बाद कही ये बात

राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों की मदद से 216 रन बनाए थे। राजस्थान के लिए अंत में जोफ्रा आर्चर ने तूफानी पारी खेली थी और पारी के आखिरी ओवर में 30 रन बटौरे थे।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 ही रन बना सकी और राजस्थान यह मैच 16 रनों से जीत गया।

राजस्थान का अगला मुकाबला 27 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ है। उम्मीद है उस मैच में यशस्वी अच्छा परफॉर्म करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement