Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Exclusive : अंजुम चोपड़ा का है मानना, निचले क्रम में धोनी के आने से सीएसके की बल्लेबाजी में आएगी गहराई

तीन बार की चैंपियन सीएसके ने सीजन-14 में हार के साथ शुरुआत की थी। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हार मिली थी। टूर्नामेंट में सीएसके की टीम अबतक कुल दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 19, 2021 21:14 IST
Exclusive, Anjum Chopra, MS Dhoni, cricket, Sports, IPL 2021, - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni  

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को निचलने क्रम में फिनिशर की भुमिका निभाई चाहिए। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'क्रिकेट धमाका' में उन्होंने कहा कि सीएसके की बल्लेबाजी में अगर गहराई लानी है तो धोनी को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना होगा।

अंजुम ने कहा, ''टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप ऑर्डर में आजमाए जा सकते हैं। ऐसा ही एक प्रयोग धोनी मोइन अली के साथ कर रहे हैं और उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में धोनी को निचले क्रम में एक फिनिशर की भुमिका निभानी चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''धोनी लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्हें टीम को नए सिरे तैयार करने के लिए अब मेंटॉर की भुमिका में देखा जा सकता है। चेन्नई अपनी टीम में निरंतरता के लिए जानी जाती हैं। यही कारण है ऑक्शन में भी कोई बड़ा फेर बदल देखने को नहीं मिला था।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी ने रचा इतिहास, टी-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

इसके अलावा मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को लेकर भी अंजुम ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ''रैना टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में वह नहीं खेले थे, ऐसे में इस बार वह खुद साबित करना चाहेंगे कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। इसकी झलक हमें टूर्नामेंट के उनके पहले मैच देखने को मिली चुकी है, जिसमें इस स्टार खिलाड़ी ने अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।'' 

आपको बता दें कि तीन बार की चैंपियन सीएसके ने सीजन-14 में हार के साथ शुरुआत की थी। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हार मिली थी। टूर्नामेंट में सीएसके की टीम अबतक कुल दो मैच खेल चुकी है जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement