Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2022 Orange Cap Champion : जॉस बटलर ने जीती ऑरेंज कैप, जानिए कितने रन बनाए

जॉस बटलर ने इस साल के आईपीएल में पहले ही मैच से लेकर अब तक लगातार अच्छी बल्लेबाजी की।

Pankaj Mishra Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: May 29, 2022 23:49 IST
Jos Buttler won the Orange Cap- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Jos Buttler won the Orange Cap

Highlights

  • आईपीएल 2022 में आरआर के जॉस बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
  • जॉस बटलर ने ही बनाए हैं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा शतक
  • दूसरे नंबर पर हैं एलएसजी के कप्तान केएल राहुल, 616 रन बनाए

Joss Buttler Records in IPL 2022 : आईपीएल 2022 का समापन हो गया है। आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले ही मैच से लेकर आखिरी मैच तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ही ली। इस बीच आईपीएल के पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक बल्लेबाज जिस कैप के लिए रन बनाते हैं, उसका भी खुलासा हो गया है। आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने इस साल न केवल सबसे ज्यादा रन बनाए, ​बल्कि सबसे ज्यादा शतक भी ठोक दिए हैं। 

Joss Buttler

Image Source : IPLT20.COM
Joss Buttler

जॉस बटलर ने आईपीएल ऑरेंज कैप चैंपियन

इस बीच जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। जॉस बटलर ने इस साल के आईपीएल में पहले ही मैच से लेकर अब तक लगातार अच्छी बल्लेबाजी की। इस बार के आईपीएल में जॉस बटलर ने 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली। खास बात ये रही कि दूसरे नंबर का बल्लेबाज उनके आसपास भी नजर नहीं आया। जॉस बटलर ने जहां 863 रन बनाए, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने 15 मैचों में 616 रन बनाए। इससे समझा जा सकता है कि जॉस बटलर पहले से ही कितने आगे चल रहे थे। वहीं तीसरे नंबर पर 15 मैचों में 508 रन बनाकर क्विंटन डिकॉक रहे, जो एलएसजी के लिए खेल रहे थे। चौथे नंबर पर फॉफ डुप्लेसिस रहे, जिन्होंने 568 रन बनाए। 

Jos Buttler won the Orange Cap

Image Source : INDIA TV
Jos Buttler won the Orange Cap

ऐसा है जॉस बटलर का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
जॉस बटलर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 17 मैचों में 863 रन बनाए हैं। वे दो बार नाबाद भी रहे हैं। उनका इस साल के आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर 116 रन है। उन्होंने 57.53 के औसत से रन बनाए, यानी हर मैच में अर्धशतक। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा है। जॉस बटलर ने इस साल कुल मिलाकर चार शतक लगाए हैं। हालांकि वे विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए। विराट कोहली ने साल  2016 के आईपीएल में चार शतक लगाए थे। हालांकि अब विराट कोहली आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। जिन्हों एक ही सीजन में चार शतक लगाए हैं। उनके नाम चार अर्धशतक भी हैं। जॉस बटलर ने इस साल 83 चौके और 45 छक्के इस साल लगाए हैं। 

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन
973 वी कोहली (2016)
863 जे बटलर (2022)
848 डी वार्नर (2016)
735 के विलियमसन (2018)
733 सी गेल (2012)
733 एम हसी (2013)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement