Friday, March 29, 2024
Advertisement

अर्नेस्ट अमुजु की धमकी, ''विजेंदर को दर्शकों के सामने तोड़ के रख दूंगा''

अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु ने भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह को एक बड़ी चेतावनी दे डाली है.

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 15, 2017 18:23 IST
Vijender, Amuzu- India TV Hindi
Vijender, Amuzu

नयी दिल्ली: अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु ने भारतीय मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह को एक बड़ी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि जब वह 23 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजेंदर सिंह से भिड़ेंगे तो भारत के इस स्टार मुक्केबाज को तोड़कर रख देंगे. 

विजेंदर ने अभी तक नौ मुकाबले लड़े हैं और उन सभी में उन्हें जीत मिली है। उनके पास अभी डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब हैं। अमुजु ने अब तक 25 मुकाबले लड़े हैं जिनमें से 23 में उन्होंने जीत दर्ज कर की है। इनमें से 21 नाकआउट हैं। वह अब तक 122 राउंड तक मुकाबले कर चुके हैं और विजेंदर से भिड़ने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 

अर्नेस्ट अमुजु ने कहा, ‘‘मैं इस मुकाबले के लिये हर दिन आठ से दस घंटे तक कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुझे मुकाबले की तैयारी के लिये पर्याप्त समय मिला है और विजेंदर रिंग पर वह जो भी करेगा मैं उसके लिये पूरी तरह से तैयार रहूंगा।’’ अमुजु ने कहा, ‘‘मैंने अभी उसका नाम सुना है और मैंने कभी उसे मुकाबला करते हुए नहीं देखा है। मुझे विजेंदर सिंह को पहली बार हार का मजा चखाते हुए बहुत आनंद आएगा। मैं उसे उसके दर्शकों के सामने तोड़ के रख दूंगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि मैं उसके खिलाफ क्या करूंगा। मैं उसके शरीर पर प्रहार करूंगा ताकि वह ढीला पड़ जाए और फिर दायें हाथ से करारा मुक्का जड़कर उसे नाकआउट कर दूंगा।’’ अमुजु ने कहा कि पेशेवर सर्किट पर उनका अनुभव विजेंदर के खिलाफ काफी काम आएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विजेंदर की तुलना में पेशेवर सर्किट पर अनुभवी फाइटर हूं। उसने अभी तक मेरे जैसे किसी अनुभवी और दमदार मुक्केबाज का सामना नहीं किया है और उसे जयपुर में पता चलेगा कि असली पेशेवर मुक्केबाज से भिड़ना क्या होता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement