Friday, March 29, 2024
Advertisement

एटलेटिको बिल्बाओ ने मार्सेलिनो को नियुक्त किया टीम का मुख्य कोच

55 वर्षीय मार्सेलिनो अब गैजका गेरिटानो की जगह लेंगे, जिन्हें क्लब ने रविवार को एल्के के खिलाफ मिली 1-0 की जीत के दो घंटे बाद ही बर्खास्त कर दिया था।

IANS Edited by: IANS
Published on: January 04, 2021 14:53 IST
football, sports, Athletic Bilbao, Marcelino,Gaizka Garitano- India TV Hindi
Image Source : GETTY Marcelino

स्पेनिश फुटबाल क्लब एटलेटिको बिल्बाओ ने मार्सेलिनो गार्सिया टोरेल को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की पुष्टि की है। एटलेटिको बिल्बाओ ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि सेविला, विलारियल और वालेंसिया के पूर्व कोच मार्सेलिनो का करार जून 2022 में समाप्त होगा।

55 वर्षीय मार्सेलिनो अब गैजका गेरिटानो की जगह लेंगे, जिन्हें क्लब ने रविवार को एल्के के खिलाफ मिली 1-0 की जीत के दो घंटे बाद ही बर्खास्त कर दिया था।

मार्सेलिनो को उच्च स्तर पर कोचिंग का बेहद खास अनुभव है। बतौर कोच उनके पास 416 मैचों का अनुभव हैं। इनमें से ला लीगा में 320, कोपा डेल रे में 54 और यूरोप में 42 मैचों का अनुभव हैं।

इससे पहले वह वालेंसिया के कोच थे, जिनके मार्गदर्शन में टीम 2018-19 में टीम कोपा डेल रे कप जीती थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement