Thursday, April 25, 2024
Advertisement

भारतीय फुटबॉलर गुरप्रीत सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों को समर्पित किया अर्जुन अवॉर्ड

अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस अवॉर्ड से प्रेरित होकर अन्य युवा भी इस खेल को अपने करियर के रूप में चुनेंगे।

IANS Reported by: IANS
Published on: August 30, 2019 16:21 IST
भारतीय फुटबॉलर...- India TV Hindi
Image Source : PRESIDENT OF INDIA भारतीय फुटबॉलर गुरप्रीत सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों को समर्पित किया अर्जुन अवॉर्ड

अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले भारत के 26वें फुटबाल खिलाड़ी बनने के बाद गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस अवॉर्ड से प्रेरित होकर अन्य युवा भी इस खेल को अपने करियर के रूप में चुनेंगे।

गुरप्रीत को गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। 26 वर्षीय संधू एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो यूएफा यूरोपा लीग (क्वालीफायर) में खेल चुके हैं। 

संधू ने कहा, "मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं इस पुरस्कार को अपने सीनियर खिलाड़ियों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए इसे जीतना संभव बनाया। यह अवॉर्ड उन आने वाली पीढ़ियों के लिए है जो इस रास्ते पर चलना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह उन्हें प्रेरित करने में मदद करेगा।"

वह अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले चौथे गोलकीपर हैं। इससे पहले, सुबर्ता पॉल (2016), ब्रह्मानंद संखवालकर (1997) और दिवंगत पीटर थंगराज (1967) इस पुरस्कार को जीत चुके हैं। गुरप्रीत फिलहाल, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरू एफसी के लिए खेलते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement