Friday, March 29, 2024
Advertisement

पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा राष्ट्रीय नौकायन शिविर

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें। ’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 02, 2020 16:43 IST
Sailing- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sailing

नई दिल्ली| एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी दत्तू बबन भोकानल और स्वर्ण सिंह को बुधवार को 10 अन्य नौका चालकों के साथ चार महीने तक चलने वाले पुरूष टीम के शिविर के लिये चुना गया जो पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा। शिविर के दौरान जरूरी कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, ‘‘शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें। ’’

बयान के मुताबिक, ‘‘पुणे में शिविर से जुड़ने वाले एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ का पहुंचने पर साइ का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा और वे 14 दिन के पृथकवास के बाद ट्रेनिंग बहाल करेंगे। भारत सरकार, राज्य सरकार और साइ मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जायेगा।’’

ये भी पढ़े : US OPEN : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे राउंड में पहुंचकर रचा इतिहास

साइ ने शिविर के लिये स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह, बिट्टू सिंह, जे सिंह, रूपेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह और दत्तू बबन भोकानल सात एकल स्कल नौका चालकों का चयन किया है। पांच लाइटवेट पुरूष युगल स्कल चालकों को चुना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement