Monday, May 13, 2024
Advertisement

मेरे जीवन में नए अध्याय की तरह है पेशेवर मुक्केबाजी : विजेंदर

मैनचेस्टर: अपने पेशेवर जीवन के पहले मुकाबले के लिए तैयार भारत के विजेंदर सिंह ने कहा है कि पेशेवर मुक्केबाजी उनके जीवन में एक नए अध्याय की तरह है। बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने

IANS IANS
Updated on: October 06, 2015 19:32 IST
मेरे जीवन में नए...- India TV Hindi
मेरे जीवन में नए अध्याय की तरह है पेशेवर मुक्केबाजी : विजेंदर

मैनचेस्टर: अपने पेशेवर जीवन के पहले मुकाबले के लिए तैयार भारत के विजेंदर सिंह ने कहा है कि पेशेवर मुक्केबाजी उनके जीवन में एक नए अध्याय की तरह है। बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर एक महीने से अधिक समय से दुनिया भर में मशहूर ट्रेनर ली बीयर्ड की देखरेख में मैनचेस्टर में अभ्यास कर रहे हैं।

विजेंदर का पहला पेशेवर मुकाबला 10 अक्टूबर को ब्रिटेन के सोनी व्हाइटिंग के साथ है, जो पेशेवर मुक्केबाजी में उनसे अधिक अनुभवी हैं। सोनी ने अब तक तीन मुकाबले लड़े हैं, जिनमें से दो में उनकी जीत हुई है और एक में हार। विजेंदर मैनचेस्टर एरेना में चार राउंड के मुकाबले में सोनी का सामना करेंगे।

विजेंदर मानते हैं कि पेशेवर मुक्केबाजी में आने के साथ ही उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है क्योंकि यहां न तो रिंग के आसपास भारतीय मुक्केबाज हैं, न ही भारतीय खाना है और न ही हौसलाअफजाई के लिए दोस्त हैं।

विजेंदर ने कहा, "यह मेरे जीवन में नई शुरुआत है। मैं अपने पहले मुकाबले के लिए काफी रोमांचित हूं। मैं फिट हूं और एक महीने से ली बीयर्ड और हारून हेडली जैसे ट्रेनरों की देखरेख में मेहनत कर रहा हूं।"

विजेंदर कहते हैं कि यह देखकर अजीब लगता है कि यहां अभ्यास करने वाले वह अकेले भारतीय हैं। एमेच्योर मुक्केबाजी के दौरान दो-तीन लोग हमेशा उनके साथ होते थे लेकिन यहां वह अकेले हैं।

विजेंदर ने कहा, "मैं यहां एक महीने से अभ्यास कर रहा हूं। मैं यहां बीयर्ड और हारून के साथ अकेला भारतीय मुक्केबाज हूं। मैं इन सब बातों को भूलकर अपने पहले मुकाबले में जी-जान लगाना चाहता हूं।"

विजेंदर ने कहा कि वह इन दिनों 8 से 10 घंटों तक अभ्यास कर रहे हैं। हरियाणा निवासी विजेंदर ने स्वीकार किया कि उनके अभ्यास सत्र एमेच्योर मुक्केबाजी के अभ्यास सत्र से लम्बे और कठिन होते हैं लेकिन वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह अपने पेशेवर जीवन की जीत के साथ शुरुआत करेंगे।

बकौल विजेंदर, "पेशेवर ट्रेनिंग काफी कठिन है लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा मेहनत को तरजीह दी है। मैं अब एक पेशेवर हूं और इसमें कोई शक नहीं कि मेरे जीवन में सबकुछ बदल चुका है। मैं इसी के लिहाज से खुद को ढाल चुका हूं और हर चीज को स्वीकार करते हुए मेहनत कर रहा हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement