Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विंटर ओलंपिक: ल्यूज खिलाड़ी केशवन दो राउंड के बाद 34वें स्थान पर

विंटर ओलंपिक: ल्यूज खिलाड़ी केशवन दो राउंड के बाद 34वें स्थान पर

भारत के शिवा केशवन प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में पुरूष एकल ल्यूज स्पर्धा के दो राउंड की हीट के बाद 34वें स्थान पर रहे। केशवन छठी और आखिरी बार शीतकालीन ओलंपिक खेल रहे हैं।

Reported by: Bhasha
Published : February 11, 2018 13:28 IST
शिवा केश्वन- India TV Hindi
शिवा केश्वन

प्योंगचांग: भारत के शिवा केशवन प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में पुरूष एकल ल्यूज स्पर्धा के दो राउंड की हीट के बाद 34वें स्थान पर रहे। केशवन छठी और आखिरी बार शीतकालीन ओलंपिक खेल रहे हैं। वह पहली हीट के बाद 36वें स्थान पर थे लेकिन दूसरी में बेहतर प्रदर्शन करके 31वें स्थान पर रहे। 

हीट के दो राउंड कल भी होंगे जिसके बाद विजेता का निर्धारण होगा। 

शिवा का समर्थन करने के लिये उनके परिजनों के अलावा चुनिंदा भारतीय मौजूद थे लेकिन उनकी शुरूआत बहुत खराब रही। दूसरी हीट में उनका प्रदर्शन उम्दा रहा और उन्होंने 48.710 का समय निकाला। उनका शीतकालीन ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25वां स्थान रहा है जो उन्होंने 2006 में इटली के तूरीन में हासिल किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement