यूएस ओपन 2025 में सिंगल्स के इवेंट में जहां कोई भी भारतीय खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका तो वहीं पुरुष डबल्स में जरूर युकी भांबरी अपना कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। युकी इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार खिलाड़ी माइकल वीनस के साथ मिलकर खेल रहे हैं, जिसमें 4 सितंबर को हुए क्वार्टर फाइनल में युकी और वीनस की जोड़ी ने निकोला मेक्टिच और राजीव राम की जोड़ी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में मात देने के साथ अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है।
युकी और वीनस के आगे नहीं टिकी मेक्टिच और राजीव की जोड़ी
युकी भांबरी और माइकल वीनस ने यूएस ओपन के पुरुष डबल्स में क्वार्टर फाइनल मैच में निकोला मेक्टिच और राजीव राम को पहले सेट में एकतरफा 6-3 से मात देने के साथ शानदार शुरुआत की। वहीं इसके बाद दूसरे सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसमें टाई ब्रेकर के बाद भांबरी और वीनस की जोड़ी ने 7-6 (8-6) के अंतर से इस सेट को अपने नाम किया। वहीं तीसरे और आखिरी सेट में एकबार फिर से भांबरी और वीनस की जोड़ी ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 6-3 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। अब युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना नील स्कूप्स्की और जो सैलिसबरी की जोड़ी से होगा।
भांबरी पहली बार करियर में खेलेंगे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मैच
33 साल के भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी अपने अभी तक के टेनिस करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब हुए हैं। यूएस ओपन में पिछली बार भांबरी ने अल्बानो ओलिवेटी के साथ मिलकर हिस्सा लिया था लेकिन ये जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गई थी। अब इस बार सेमीफाइनल में उनका मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा जिसमें जीत हासिल करने के भांबरी-वीनस की जोड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें
एशिया कप 2025 से पहले लिटन दास का बड़ा कारनामा, शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
T20I सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में एंट्री, इंग्लैंड ने लिया बड़ा फैसला