Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Flipkart पर इस दिन शुरू होगी Big Diwali Sale, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन समेत बहुत कुछ

Flipkart पर इस दिन शुरू होगी Big Diwali Sale, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन समेत बहुत कुछ

Flipkart Big Diwali Sale 2024 की डेट आ गई है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल एक्सेसरीज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की खरीद पर बंपर ऑफर दिया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 18, 2024 23:00 IST, Updated : Oct 18, 2024 23:16 IST
Flipkart Big Diwali Sale 2024- India TV Hindi
Image Source : FLIPKART Flipkart Big Diwali Sale 2024

Big Billion Day Sale के बाद एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flpkart पर नई सेल आ रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Big Diwali Sale का आयोन 21 अक्टूबर से किया जाएगा। वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स के लिए यह सेल 20 अक्टूबर की रात 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी। इस सेल में स्मार्टफोन समेत लैपटॉप, टैबलेट, एक्सेसरीज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।

बिग दिवाली सेल में ऑफर्स की भरमार

ई-कॉमर्स वेबसाइट के मुताबिक, दिवाली सेल में 19,999 रुपये वाला फोन महज 9,999 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने उदाहरण के तौर पर बताया कि दिवाली सेल में फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट, 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा 3,500 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से फोन की खरीद पर 10,000 रुपये बचाए जा सकेंगे। फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ दिया जाएगा। इस सेल में SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक या डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Flipkart Axis Bank कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 5 प्रतिशत तक का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जाएगा।

सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन

सितंबर में आयोजित हुए Big Billion Days Sale की तरह ही इस फेस्टिव सीजन सेल में Apple iPhone, Samsung, Poco, Realme, Xiaomi, Motorola, Vivo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फिलहाल किसी भी स्मार्टफोन की डील रिवील नहीं की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाले इस सेल में पिछले सेल की तरह ही कई तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे।

स्मार्टफोन के अलावा एक्सेसरीज, टैबलेट, लैपटॉप आदि की खरीद पर भी अच्छे पैसे बचाए जा सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाले इस सेल में यूजर्स को एक्सेसरीज जैसे कि चार्जर, डेटा केबल आदि की खरीद पर भी एक्सक्लूसिव डील ऑफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Samsung देगा यूजर्स को सरप्राइज, दो साल बाद बदलेगा स्मार्टफोन कैमरे का डिजाइन!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement