Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google One: 150 मिलियन के पार हुई सब्सक्राइबर्स की संख्या, AI ने कंपनी की कराई मौज

Google One: 150 मिलियन के पार हुई सब्सक्राइबर्स की संख्या, AI ने कंपनी की कराई मौज

Google One ने पिछले साल फरवरी में 10 करोड़ यूजर्स की संख्या को पार किया था लेकिन अब कंपनी ने करीब डेढ़ साल में ही सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया है। इस एआई चैटबॉट ने कई सारे सर्च इंजन की टेंशन बढ़ा दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 17, 2025 16:00 IST, Updated : May 17, 2025 16:00 IST
Google one membership, google one pricing, google one subscriber growth
Image Source : फाइल फोटो गूगल वन के सब्सक्राइबर्स की संख्या में आई भारी बढ़ोतरी।

अगर आप अमेरिकी टेक जायंट अल्फाबेट (Alphabet) की गूगल वन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। गूगल वन ने अपने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस के 15 करोड़ सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया है। कंपनी गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को क्लाउड स्टोरेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कई सारे फीचर्स ऑफर करती है। 

आपको बता दें कि Google One की सर्विस शुरू होने बाद कंपनी ने पिछले वर्ष फरवरी के महीने में 10 करोड़ ग्राहकों की संख्या को पार किया था। अब डेढ़ साल से कम समय में कंपनी ने अपने साथ 5 करोड़ से अधिक नए ग्राहक जोड़ लिए हैं। कंपनी की तरफ से पिछले साल ही एआई फीचर्स के लिए पेड प्लान पेश किया गया था। गूगल वन अपने करोड़ों यूजर्स को स्मार्टफोन चलाने का एक नया एक्सपीरियंस देता है। 

Google One का मंथली प्लान

अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि Google One अपने एआई फीचर्स उन यूजर्स को उपलब्ध नहीं कराता जिनके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है। अगर आप इसकी पेड सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए हर महीने 19.99 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।  गूगल की वाइस प्रेसिडेंट, Shimrit Ben-Yair कहा कि  Google One सर्विस के ग्राहक बढ़ने से कंपनी को लॉन्ग टर्म में अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत करने में बड़ी मदद मिल सकती है।

कंपनी तलाश रही दूसरे रास्ते

Google One के जरिए कंपनी ऐसे रास्त तलाश रही है जिसमें विज्ञापन से अलग कमाई की रास्ते खुलें। आपको बता दें कि साल 2024 में कंपनी की कुल आय $350 बिलियन (लगभग ₹29,93,350 करोड़) थी। इसमें करीब तीन चौथाई कमाई सिर्फ विज्ञापन के जरिए हुई थी। कंपनी को पिछले कुछ वर्षों में OpenAI के ChatGPT से कड़ी टक्कर मिली है। ऐसे में कंपनी अब कमाई के दूसरे रास्ते तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला स्मार्टफोन होने जा रहा है लॉन्च, 5000mAh से बड़ी होगी बैटरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement