Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. iPhone में 5 साल बाद आया एंड्रॉयड वाला गूगल का धांसू फीचर, लाखों यूजर्स को करेगा बड़ी मदद

iPhone में 5 साल बाद आया एंड्रॉयड वाला गूगल का धांसू फीचर, लाखों यूजर्स को करेगा बड़ी मदद

टेक दिग्गज गूगल समय समय पर अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी ने पांच साल पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप में एक खास फीचर रिलीज किया था। अब कंपनी ने लंबे समय बाद इसे आईओएस यानी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 14, 2024 17:49 IST, Updated : Jul 14, 2024 17:49 IST
google maps speedometer features for iphone, google maps speed limit feature for iphone- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आईफोन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया फीचर।

अगर आप iOS यानी आईफोन यूजर्स  हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल अपने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स की सहूलियत के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। गूगल ने अब आईओएस डिवाइस के लिए एक नया फीचर जोड़ा है जो लाखों यूजर्स के बड़े काम आने वाला है। दरअसल कंपनी ने अब आईफोन और एप्पल कारप्ले के लिए लाइव स्पीडोमीटर और स्पीड लिमिट डिस्प्ले को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है। 

आपको बता दें कि गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को पांच साल पहले यानी 2019 में ही लॉन्च पेश कर दिया था। कंपनी ने पहले इस फीचर को 2019 में कुछ सेलेक्टेड बाजार में ही पेश किया था लेकिन, बाद में इसे 40 से अधिक देशों के लिए रिलीज कर दिया गया था। हालांकि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने इसे आईफोन यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। 

गूगल ने लाइव स्पीडोमीटर और स्पीड लिमिट को अपने मैप्स के साथ इंटीग्रेट किया हुआ है। इससे ड्राइविंग करने वाले लाखों करोड़ों यूजर्स को बहुत अधिक सहूलियत होने वाली है। आईफोन यूजर्स के लिए गूगल का यह नया फीचर iOS वर्जन 6.123.0 अपडेट के साथ उपलब्ध है। नए फीचर के एक्सेस के लिए आईफोन  और कार प्ले यूजर्स को अपने आईफोन पर सिर्फ गूगल मैप्स को खोलना होगा। 

गूगल मैप पर स्पीड लिमिट फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल मैप्स को ओपन करें। 
  2. अब स्क्रीन के कॉर्नर पर दिख रहे अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। 
  3. अब आपको मेन्यू में से सेटिंग के आप्शन पर जाना होगा। 
  4. सेटिंग मेनू में आपको नेविगेशन और ड्राइविंग ऑप्शन को सर्च करें और उस पर क्लिक करें। 
  5. अब आपको अलग अलग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। 
  6. अब आपको स्पीडोमीटिर/स्पीड लिमिट टॉगल को देखर उसे इनेबल करना होगा।  
  7. टॉगल को इनेबल करते ही स्पीड लिमिट फीचर नेविगेशन स्क्रीन के नीचे बाए कॉर्नर पर एक गोल फ्लोटिंग आइकन के रूप में दिखाई देगा।  

यह भी पढ़ें- सस्ते प्लान में 400Mbps तक का हाई स्पीड डेटा और OTT दोनों का मिलेगा तुल्फ, ये कंपनी दे रही है धांसू ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement