Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Honor ला रहा iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे 200MP कैमरा समेत दमदार फीचर्स

Honor ला रहा iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन, लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेंगे 200MP कैमरा समेत दमदार फीचर्स

Honor 400 Series की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ऑनर की यह फ्लैगशिप सीरीज 200MP कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आएगी। इसके अलावा कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V2 Flip को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 20, 2025 14:02 IST, Updated : May 20, 2025 14:02 IST
Honor 400 Series
Image Source : FILE ऑनर 400 सीरीज

Honor जल्द ही भारत में 4 नए डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा चीनी ब्रांड ने अपने अगले फ्लैगशिप मॉडल की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन iPhone 16 की तरह डुअल वर्टिकल कैमरा डिजाइन के साथ आएगा। ऑनर का यह फोन Honor 400 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। साथ ही, कंपनी अपने Magic V Flip 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Honor Magic V5 को भी उतारने वाला है।

Honor 400 सीरीज को चीन में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेज ली कून ने इसकी लॉन्च डेट रिवील की है। साथ ही, इस सीरीज के लॉन्च के दौरान Magic सीरीज के अपकमिंग फोल्डेबल और फ्लैगशिप सीरीज की झलक भी दिखाई जाएगी। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने Weibo पोस्ट में कहा कि कई लोग ये पूछ रहे हैं कि ऑनर का अगला फोल्डेबल फोन कब लॉन्च किया जाएगा। इसे 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि कंपनी इसे जून तक लॉन्च कर सकती है।

Honor 400 सीरीज के फीचर्स (संभावित)

Honor 400 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ प्रो मॉडल भी पेश किया जाएगा। इसके प्रो मॉडल में 7,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Honor 300 सीरीज की अपग्रेड होगी। हालांकि, इस सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में चीनी मॉडल के मुकाबले कम बड़ी बैटरी दी जाएगी। Honor 400 Pro के ग्लोबल वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है।

प्रो मॉडल लूनर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक और टाइडल ब्लू कलर में उतारा जाएगा। प्रो मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगा, जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाएगा।

Honor 400 को डिजर्ट गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिटिओर सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसे डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आएगा। इस सीरीज के दोनों फोन 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement