Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. शाओमी ला रहा है दमदार स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra, IP68 रेटिंग के साथ होगा लॉन्च

शाओमी ला रहा है दमदार स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra, IP68 रेटिंग के साथ होगा लॉन्च

पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी जल्द ही बाजार में एक नया स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं। Redmi K70 Ultra में आपको IP^8 की रेटिंग के साथ 50MP का कैमरा मिल सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 28, 2024 14:20 IST, Updated : Jun 28, 2024 14:20 IST
redmi k70 ultra, redmi k70 ultra features, redmi k70 ultra specifications- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो रेडमी के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम दाम में स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स मिलेंगे।

शाओमी का स्मार्टफोन पसंद करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेक दिग्गज शाओमी के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। अपने फैंस के लिए कंपनी मिड रेंज सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में कई सारे ऑप्शन लेकर आती है। कंपनी इन दिनों एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Xiaomi का अपकमिंग फोन Redmi K70 Ultra होगा जिसको लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। 

शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra कई सारे दमदार फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। हालांकि इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में उतारने से पहले इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में पेश करेगी। 

IP68 की मिलेगी प्रोटेक्शन

Redmi K70 Ultra के लॉन्च होने के अभी काफी दिन हैं लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा हो चुका है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो Redmi K70 Ultra बाजार में IP68 रेटिंग के साथ एंट्री कर सकता है। इसका मतलब यह है कि आप इस स्मार्टफोन को पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन डस्ट से भी सेफ रहेगा इसलिए आपको इस पर कवर लगाने की भी टेंशन नहीं होगी। 

IMEI के डेटा बेस पर हुआ स्पॉट

Redmi K70 Ultra को हाल ही में IMEI के डेटा बेस पर स्पॉट किया गया था। कंपनी के एक अधिकारी ने का कि Redmi K70 Ultra उन यूजर्स के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगा जो गर्मियों में ज्यादा ट्रेवल करते हैं। IMEI के डेटा बेस पर पर यह स्मार्टफोन 2407FRK8EC मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है। 

Redmi K70 Ultra  के संभावित फीचर्स

  1. Redmi K70 Ultra  में यूजर्स को 6.5 इंच से बड़ी 8T OLED डिस्प्ले मिल सकती है। 
  2. इसके डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है इसके साथ ही डिस्प्ले में 1.5K का रेजोल्यूशन होगा। 
  3. इस स्मार्टफोन में आपको 5500 mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। 
  4. शाओमी इस स्मार्टफोन में मेटल का फ्रेम और रियर में ग्लास पैनल दे सकता है। 
  5. Redmi K70 Ultra  में आपको रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। 
  6. Redmi K70 Ultra  में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर होगा। 

यह भी पढ़ें- Airtel ने बढ़ाया महंगाई का बोझ, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में की बड़ी बढ़ोतरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement