Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ने दिखाया दम, लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, जानें कीमत

Vivo ने दिखाया दम, लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, जानें कीमत

Vivo T3x 5G Launched in India: वीवो ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 17, 2024 18:15 IST, Updated : Apr 17, 2024 18:15 IST
Vivo T3x 5G- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/HARSHIT Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च हो गया है।

Vivo T3x 5G Launched in India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले दिनों लॉन्च हुए Vivo T3 5G का टोन्ड डाउन वेरिएंट यानी सस्ता वेरिएंट है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 6000mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन का लुक काफी हद तक Realme P1 की तरह है। आइए, जानते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

Vivo T3x 5G के फीचर्स

वीवो का यह फोन 6.72 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD IPS डिस्प्ले मिलता है, तो 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। Vivo T3x 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ हाल ही में रियलमी ने Realme P1 Pro को भारत में उतारा है। बजट सेगमेंट वाले इस 4nm प्रोसेसर को AnTuTu पर 561250 से ज्यादा स्कोर मिला है।

Vivo T3x 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM और 128GB में लॉन्च किया गया है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, इसकी RAM भी 8GB वर्चुअली बढाई जा सकती है। वीवो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।

यह स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी और 44W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। वीवो के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन की खास बात यह है कि यह IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से वाटर और डस्ट से प्रोटेक्शन मिलता है। 

Vivo T3x 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन के शुरुआती 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB की कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से 24 अप्रैल को दिन के 12 बजे से खरीदा जा सकता है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement