Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन हुए लॉन्च, Samsung और Google को मिलेगी बड़ी चुनौती

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro से पर्दा हट गया है। वीवो ने अपनी तीसरी जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में उतारा है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज को कंपनी पहली बार ग्लोबली लॉन्च करेगी।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: March 27, 2024 12:19 IST
Vivo X Fold 3- India TV Hindi
Image Source : FILE Vivo X Fold 3 जल्द भारत में होगा लॉन्च

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro से पर्दा उठ गया है। चीनी ब्रांड ने अपने तीसरे जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने की भी घोषणा की है। इस सीरीज को फिलहाल चीनी बाजार में उतारा गया है। इससे पहले के दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन केवल चीन में ही लॉन्च हुए थे। वीवो के इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन एक जैसा ही है लेकिन इनके फीचर्स में काफी अंतर है। यही नहीं, X Fold 3 को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 Series का डिस्प्ले

Vivo X Fold 3 सीरीज के दोनों मॉडल में 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है, जो OLED पैनल का बना है। यह डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका रेजलूशन 2748 x 1172 पिक्सल है। इनमें 6.53 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

वीवो के ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन सर्कुलर रिंग डिजाइन वाले कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि उनके ये फोल्डेबल फोन इंडस्ट्री के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं। प्रो मॉडल में IPX8 और स्टैंडर्ड मॉडल में IPX4 वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिलता है।

Vivo X Fold 3 Series का कैमरा

Vivo X Fold 3 के बैक में 50MP का प्राइमरी OIS कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 64MP का OIS पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। अन्य दोनों कैमरे एक जैसे ही मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों मॉडल में 32MP का कैमरा दिया गया है। X Fold 3 Pro में डेडिकेटेड V3 इमेजिंग चिप मिलेगा।

Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro

Image Source : FILE
Vivo X Fold 3, X Fold 3 Pro

Vivo X Fold 3 Series की परफॉर्मेंस

इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB LPDDR5 RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज फीचर मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,500mAh की बैटरी के साथ 80W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल 5,700mAh की बैटरी के साथ 100W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन Android 14 पर बेस्ड Origin OS के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo X Fold 3 Series की कीमत

Vivo X Fold 3 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1.15 लाख रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 10,999 (लगभग 1.27 लाख रुपये) में आता है।

Vivo X Fold 3 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 81,000 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः CNY 7,499 (लगभग 86,500 रुपये) और CNY 7,999 (लगभग 93,700 रुपये) में आते हैं। वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 और Google Pixel Fold से होगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement