स्वदेशी स्टार्टअप Zoho ने हाल ही में WhatsApp की तरह ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है। इस ऐप के लॉन्च होते ही आनंद महिंद्रा समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों ने इसे डाउनलोड किया है। ऐप्स की लोकप्रियता देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि एक ही दिन में इसे लाखों डाउनलोड्स हो गए हैं। WhatsApp की तरह ही Arattai ऐप के जरिए आप इंस्टैंट टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट और इमेज शेयरिंग भी कर सकते हैं। यही नहीं, इस ऐप में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे।
इस स्वदेशी ऐप की खास बात यह है कि इसे स्लो इंटरनेट में भी यूज किया जा सकता है और यह लो एंड स्मार्टफोन पर भी बेहतर तरीके से काम करता है। कंपनी के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने हाल ही में आनंद महिंद्रा के द्वारा Arattai ऐप के डाउनलोड करने पर पोस्ट किया है। वेंबू ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन द्वारा स्वदेशी ऐप के इस्तेमाल पर उन्हें धन्यवाद भी कहा है। वाट्सऐप की तरह ही यह ऐप भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से लैस है, जिसकी वजह से यूजर्स की निजी बातचीत पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
क्या है Arattai का मतलब?
कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ऐप के नाम को लेकर कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि Arattai एक तमिल शब्द है, जिसका मतलब होता है 'आम बातचीत' यानी 'कैजुअल कन्वर्सेशन'। Zoho ग्रुप ने इस ऐप को खास तौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसके अलावा कंपनी Gmail के विकल्प के तौर पर Zoho Mail सर्विस भी लॉन्च की है।
Arattai में आपको कई ऐसे फीचर्स भी मिल जाते हैं, जो वाट्सऐप या अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में नहीं मिलते हैं। इस ऐप में एक साथ 1024 लोगों के साथ ग्रुप कॉल किया जा सकता है, जो सुविधा वाट्सऐप या अन्य किसी ऐप में नहीं मिलती है। साथ ही, यह ऐप Android और iOS दोनों ही डिवाइस के लिए कम्पैटिबल है।
यह भी पढ़ें -
Bihar Assembly Election 2025: अपने फोन में रखें ये 4 ऐप्स, मिलेगी चुनाव से जुड़ी हर जानकारी