Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. हैदराबाद को दहलाने की थी साजिश, 2 गिरफ्तार, तलाशी के दौरान मिले बम बनाने के सामान

हैदराबाद को दहलाने की थी साजिश, 2 गिरफ्तार, तलाशी के दौरान मिले बम बनाने के सामान

हैदराबाद में धमाका करने की साजिश रच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 19, 2025 6:42 IST, Updated : May 19, 2025 12:40 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में हैदराबाद को दहलाने की साजिश को विफल किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

तलाशी के दौरान क्या-क्या मिला?

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सबसे पहले विजयनगरम के रहने वाले 29 वर्षीय सिराज उर रहमान को हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने रहमान के ठिकाने पर तलाशी ली, तो उन्हें अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जैसे विस्फोटक पदार्थ मिले। ये पदार्थ आमतौर पर बम बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं।

आरोपी से पूछताछ में खुलासा

पुलिस ने आगे बताया कि रहमान से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर हैदराबाद से 28 वर्षीय सैयद समीर नामक एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस का मानना है कि समीर भी इस साजिश में शामिल था।

आम जनता से पुलिस की अपील

फिलहाल, दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही दोनों को अदालत में पेश करेगी। इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है।

हैदराबाद की इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत

वहीं, रविवार सुबह हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस की एक इमारत में भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में आग लगने की घटना में जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: पाक‍िस्‍तान के सिंध में मारा गया लश्कर का कमांडर आतंकी सैफुल्लाह, जानें डिटेल्स

चारमिनार के पास लगी भयानक आग, हादसे में 17 लोगों की मौत; सामने आया VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement