Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना में भेड़ वितरण योजना घोटाले में दो अधिकारी अरेस्ट, एसीबी ने दर्ज की थी FIR

तेलंगाना में भेड़ वितरण योजना घोटाले में दो अधिकारी अरेस्ट, एसीबी ने दर्ज की थी FIR

भेड़ वितरण योजना में घोटाले से संबंधित मामले की जांच जारी रखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आपराधिक हेराफेरी मामले में दो और अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 01, 2024 16:54 IST, Updated : Jun 01, 2024 16:59 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : DEMO सांकेतिक तस्वीर

हैदराबाद: तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार के दौरान भेड़ वितरण योजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में तत्कालीन पशुपालन मंत्री के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और एक अन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि तेलंगाना राज्य पशुधन विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सबावत रामचंदर और पूर्व पशुपालन मंत्री के पूर्व ओएसडी गुंडामाराजू कल्याण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

2.10 करोड़ रुपये लगाया सरकार को चूना

इन अधिकारियों पर कथित तौर पर निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रचने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर उल्लंघन करने का आरोप है। ऐसा आरोप है कि उन्होंने भेड़ों की खरीद के लिए जारी सभी निर्देशों का उल्लंघन किया और खरीद प्रक्रिया में जानबूझकर निजी व्यक्तियों को शामिल किया। दोनों अधिकारियों और निजी व्यक्तियों ने अवैध रूप से अनुचित लाभ प्राप्त किया और सरकारी खजाने को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाया और इस तरह 2.10 करोड़ रुपये के सरकारी धन का दुरुपयोग किया। मामले की जांच जारी है।

इस पर तैनात थे अधिकारी

मामला पशुपालन विभाग के अधिकारियों यानी तेलंगाना राज्य पशुधन विकास एजेंसी (टीएसएलडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सबावथ रामचंदर और गुंडामराजू कल्याण कुमार जो पूर्व ओएसडी थे के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोप है कि इन्होंने निजी व्यक्तियों के साथ मिलीभगत और साजिश रची और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान घोर अवैध कृत्यों और उल्लंघनों का सहारा लिया।

 

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement