Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महज 15 सेकेंड में व्यापारी की कार से उड़ाए एक करोड़ के हीरे और नकदी, CCTV फुटेज में दिखे 2 बच्चे

महज 15 सेकेंड में व्यापारी की कार से उड़ाए एक करोड़ के हीरे और नकदी, CCTV फुटेज में दिखे 2 बच्चे

आगरा में हीरा व्यापार से सड़क पर बच्चों ने टायर चेक करने के लिए कहा। जब व्यापारी गाड़ी रोक कर टायर चेक करने उतरा, तो बच्चे उसका हीरे से भरा बैग और नकदी उड़ा ले गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 17, 2024 7:04 IST, Updated : Jun 17, 2024 7:04 IST
हीरे लूटने वाले बदमाश...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA हीरे लूटने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद

उत्तर प्रदेश के आगरा की थाना लोहामंडी पुलिस हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ रुपये के हीरों और नकदी से भरा हुआ बैग चुराने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे नकदी से भरा हुआ बैग ले जाते हुए दिखे हैं। अधिकारियों ने पुलिस की टीम को उनका पता लगाने के आदेश दिए हैं। इस बात की संभावना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। कारोबारी का कहना है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के 36 हीरे थे। चोरों ने महज 15 सेकेंड में बैग चुरा लिया।

वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी

थाना लोहामंडी में दी गई तहरीर में कारोबारी नितिन मल्होत्रा ने बताया कि वह 11 परिणय कुंज बाग फरजाना में रहते हैं और उनका हीरे का कारोबार है। कारोबारी के मुताबिक शनिवार को जब वह अपने डायमण्ड कोरपोरेशन जी-12 हेरीटेज टॉवर महात्मा गांधी रोड से शाम को निकले तो अपने साथ अपना लैपटॉप, एक लाख की नकदी, पर्स व सोने और हीरे के आभूषण थे, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  

टायर चैक करने की बात कही और उड़ा लिया बैग

कारोबारी ने शिकायत में कहा, ‘‘जब मदिया कटरा आने पर नीरज डेरी के सामने एक लड़के ने मेरी कार को खटखटा कर बोला कि अपनी कार का टायर चैक कर लो तो गाड़ी को एक तरफ करके मैने टायर देखा तभी उसी दौरान एक अन्य लड़का भीख मांगते हुए मुझसे बात करने लगा। इतने में सड़क चलते राहगीर ने बताया कि भाई साहब आपका बैग एक लड़के ने निकाल लिया है और देखो वो भाग रहा है। मैं इतना सुनते ही उसके पीछे भागा पर वो आगे निकल गया और उसके साथ उसका साथी भी भाग रहा था। वापस आकर मैंने अपनी गाड़ी से उस तरफ जाने की कोशिश करी लेकिन ट्रैफिक के कारण नहीं जा सका। यह घटना सायं साढ़े आठ बजे की है। मैंने तुरंत 112 पर सूचना दी।’’

पुलिस ने क्या कहा?

थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह का कहना है कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि आसपास लगे करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए। एक सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाता हुआ एक लड़का दिखाई दिया है। रास्ते में लगे अन्य कैमरों को खंगाला जा रहा है, शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

चोर इतने ईमानदार कब से होने लगे भाई? चोरी के बाद शख्स ने किया हैरान कर देने वाला काम, देखें Video

घर में चोरी करने घुसा चोर, AC की ठंडी हवा मिलते ही सो गया, जब उठा तो पुलिस डंडा लिए बैठी थी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement