Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 1 घायल बदमाश समेत 5 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 1 घायल बदमाश समेत 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर देखने को मिला है। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एनकाउंटर में गोली लगने की वजह से एक बदमाश घायल हो गया।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Avinash Rai Published : Jul 10, 2025 09:22 am IST, Updated : Jul 10, 2025 09:22 am IST
Encounter between Noida Police and criminals 5 arrested including 1 injured criminal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 में पुलिस और बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि 5 अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह घटना तब हुई जब थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा चौकी सदरपुर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के टाटा ऐस गाड़ी और एक ब्रेजा कार में कुछ संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए। इस दौरान जब पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग करने के इरादे से उन्हें रोका गया तो वे नहीं रुके और सेक्टर 42 की तरफ बागने लगे। पुलिस की टीम ने जब उनका पीछा शुरू किया तो बदमाश स्वयं को घिरता देख टाटा एस व ब्रेजा कार को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। 

एनकाउंटर के बाद बदमाश गिरफ्तार

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम को जान से मारने के इरादे से फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुमित उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है जो बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। उसके पास से 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 1 खोखा बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा कांबिंग के दौरान ब्रेजा कार छोड़कर भागे बदमाश अनुप पाल उर्फ चिकना, प्रवीण उर्फ शूटर, कोविन्द, शहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से ब्रेजा कार, बिना नंबर प्लेट वाली टाटा एस गाड़ी को बरामद किया है, जिसमें दो लोहा काटने वाली आरी, एक रस्सा लोहे का हुक लगा हुआ, चार बंडल केबिल और 2 कट्टे बरामद हुए हैं।

9 जुलाई को भी हुई थी ऐसी ही घटना

बता दें कि घायल बदमाश को पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस 9 जुलाई को चोरी करने वाले एक गिरोह को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था। दरअसल 9 जुलाई को डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट कार ब्रेजा को रुकने का इशारा किया गया। वे नहीं रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उनका पीछा किया गया। बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टिलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुंचे। यहां बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई। जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement