Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'भाई मरना तो था ही', CM योगी के बयान पर भड़के मुख्तार अंसारी के भाई, दिया ऐसा जवाब; VIDEO

'भाई मरना तो था ही', CM योगी के बयान पर भड़के मुख्तार अंसारी के भाई, दिया ऐसा जवाब; VIDEO

इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में जब सीएम योगी से सवाल किया गया कि क्या मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में जहर देकर मारा गया है तो उन्होंने कहा कि मुख्तार को तो मरना ही था। उनका यह जवाब दर्शकों को खूब पसंद आया और सभी ने इस पर जमकर तालियां बजाईं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 28, 2024 16:28 IST, Updated : May 28, 2024 16:31 IST
afzal ansari- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO अफजाल अंसारी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में देश के लोकप्रिय टीवी शो आप की अदालत में मुख्तार अंसारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, मरना तो था ही! जिस व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को मारा हो, वो कब तक बचता-बचता फिरेगा। अब मुख्तार के भाई और गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

अफजाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''माफिया (मुख्तार अंसारी) के लिए कहीं भी सहानुभूति कैसे हो सकती है...? अगर सहानुभूति है तो यह कहना कि वह माफिया था, गलत है। अगर आपने उसे माफिया कहा और कहा कि उसे मरना है। अगर आपको लगता है कि उसे मारना एक उपलब्धि है और लोग इसके लिए इनाम देंगे, तो 4 जून का इंतजार करें। लोगों के फैसले और उनके इनाम का इंतजार करें...।"

'हम सबको मरना है...'

बता दें कि इससे पहले कल अफजाल ने कहा था, ''ये सरकार को चलाने वाले मुखिया का अहंकार है। मुख्यमंत्री खुद कहने लगे कि किसी को मिट्टी भी नसीब नहीं होगी। आप कह रहे हैं कि मरना तो था ही उनको। आप बता दो उनसे पूछकर कि कौन अमर है दुनिया में। उनको भी तो मरना है, हमको भी तो मरना है। ये कौन सा डायलॉग था।''

'जिसने सैकड़ों लोगों को मारा हो, वो कब तक बचता फिरेगा'

दरअसल, मुख्तार अंसारी की मौत पुलिस हिरासत में रहते हुए हई। उनसे पहले विकास दुबे और अतीक अहमद की भी मौत पुलिस हिरासत में ही हुई थी। जब 'आप की अदालत' में योगी आदित्यनाथ से मुख्तार की मौत को लेकर उन्हें जेल में जहर देने के आरोप पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'भाई, मरना तो था ही'। जिस व्यक्ति ने सैकड़ों लोगों को मारा हो, वो कब तक बचता बचता फिरेगा। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी। उनमें और हममें फर्क है। जब महान राम भक्त पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु हुई, तो समाजवादी पार्टी ने कोई शोक संदेश जारी नहीं किया, लेकिन एक मृत गैंगस्टर के लिए उनके नेता घड़ियाली आंसू बहाने के लिए उनके घर गए। हमारा देश इसे कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

यह भी पढ़ें-

यूपी की सियासत में पिता की विरासत बढ़ा रहीं बेटियां, डिंपल यादव से लेकर अफजाल अंसारी तक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement