गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई है। जानकारी के अनुसार, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15904 गोंडा-मनकापुर रेल लाइन पर पटरी से उतर गई। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को बचाव कार्य में जुटने का आदेश दिया है।
इन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल
पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वालों के परिजन हेल्पलाइन पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं। फुर्केटिंग (एफकेजी) रेलवे स्टेशन पर 9957555966 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। तो मारियानी (एमएक्सएन) का हेल्पलाइन नंबर 6001882410 है। वहीं सिमलगुड़ी (एसएलजीआर) का 8789543798 तो तिनसुकिया (एनटीएसके) का हेल्पलाइन नंबर 9957555959 है।डिब्रूगढ़ (DBRG) रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन 9957555960 है।
गुवाहाटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर
रेलवे ने बताया कि यात्रियों के परिजन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। वहीं कमर्शियल कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9957555984 है।
लखनऊ और गोंडा का हेल्पलाइन नंबर
गोंवा रेलवे स्टेशन से जानकारी लेने के लिए 8957400965 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। गोंडा रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन 33333 और लखनऊ रेलवे स्टेशन के हेल्पलाइन नंबर 38353 है। गोरखपुर का हेल्पलाइन नंबर 05512208169 औऱ 65939 है। यात्रियों के परिजन इन सभी हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबरों की लिस्ट
गोंडा-8957400965
लखनऊ- 8957409292
सीवान - 9026624251
छपरा -8303979217
देवरिया सदर- 8303098950
रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 9957555984
हेल्पलाइन नंबर (तिनसुकिया)-9957555959
हेल्पलाइन नंबर (मारियानी)-6001882410
हेल्पलाइन नंबर(डिब्रूगढ़)-9957555960
गुवाहाटी स्टेशन -0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623
चार एसी कोच पटरी से उतरे
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 2.37 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर हुए इस हादसे का शिकार चार एसी कोच बताये जा रहे हैं।
रिपोर्ट- अनामिका