Thursday, May 16, 2024
Advertisement

बहराइचः घर के आंगन में खेल रही 8 साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

बहराइच जिले में एक साल साल की बच्ची को तेंदुआ घर के अंदर से उठा ले गया। बच्ची का शव गांव के खेत में मिला। प्रशासन ने आर्थिक मदद के तौर पर 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Mangal Yadav Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: May 01, 2024 17:20 IST
तेंदुआ - India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI तेंदुआ

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के नजदीक स्थित एक गांव में घर में खेल रही आठ वर्षीय बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। बुधवार सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ दूर स्थित खेत में पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के धर्मापुर रेंज अंतर्गत धर्मापुर गांव में मंगलवार देर शाम तीन बच्चियां अपने घर के आंगन में खेल रही थीं।

घर में खेल रही थी तीन बच्चियां

उन्होंने बताया कि खेलते-खेलते दो बच्चियां घर के अंदर चली गयीं लेकिन आठ वर्षीय श्यामा आंगन में रूक गयी। काफी देर तक बच्ची नहीं दिखी तो घर वालों ने खोजबीन शुरू की। वन विभाग को भी सूचना दी गयी। ग्रामीणों ने बताया कि घर के बाहर खून के निशान व तेंदुए के पदचिन्हों का पीछा करते हुए परिजनों, गांव वालों और वन विभाग के गश्ती दल को बुधवार सुबह एक खेत में श्यामा का क्षत-विक्षत शव मिला।

खेत में मिला क्षत-विक्षत शव 

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी.शिवशंकर ने बताया कि मंगलवार शाम तेंदुआ बालिका को खींच ले गया था। बुधवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीड़ित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिए गए हैं।

पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा मिलेगा

वन क्षेत्राधिकारी मुबीन आरिफ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व अन्य औपचारिकताएं पूरी होने पर परिजनों को शासन द्वारा पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जंगल से सटे गांवों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और वन विभाग द्वारा एहतियातन क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है। बता दें कि जंगल से सटे गांवों में तेंदुए का खतरा हमेशा बना रहता है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। 

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement