Friday, March 29, 2024
Advertisement

तीन सांडों की लड़ाई से खतरे में पड़ गई थी हजारों लोगों की जान, पाटलिपुत्र ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतरा

लखनऊ से पाटिलपुत्र जा रही ट्रेन नम्बर 12530 पाटिलपुत्र ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Updated on: December 11, 2018 12:56 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : ANI प्रतीकात्मक तस्वीर

बस्ती: लखनऊ से पाटिलपुत्र जा रही ट्रेन नम्बर 12530 पाटिलपुत्र ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई। हालांकि, इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी (बस्ती) राजशेखर के अनुसार, ट्रैक पर सांड देखने के बाद ड्राइवर ने इमर्जेन्सी ब्रेक लगाए। इससे ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और सांड भी मारा गया। 

बाधित ट्रैक पर शीघ्र ही यातायात बहाल करने का प्रयास रेल अधिकारी कर रहे हैं। पटरी से उतर गए डिब्बे को छोड़कर शेष डिब्बों को दूसरी पटरी से रवाना किया गया है। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नही पहुंचा है। बताया जा रहा है तीन सांडों की लड़ाई के दौरान, उनमें से एक के ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lucknow News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement