
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर का गर्भगृह शुक्रवार देर रात अखाड़े में तब्दील हो गया। यहां मंदिर के पुजारी और पंडा के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान पंडा के साथ आए यजमान ने भी पुजारी के साथ मारपीट की। घटना के समय पुजारी का बेटा भी मौके पर मौजूद था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एपआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस घटना के चलते मंदिर परिसर में भगदड़ जैसे हालात बन गए थे, लेकिन गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भी भगदड़ की बात सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि देर रात होने के बावजूद मंदिर परिसर में भारी भीड़ थी और गर्भगृह में विवाद के चलते यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
कैसे हुआ विवाद?
घटना शुक्रवार आधी रात की है। रात 12 बजे के बाद मंदिर के श्रंगारी पुजारी अपने बेटे के साथ माता के शयन की तैयारी कर रहे थे। मंदिर के नियमों के अनुसार रात में माता के सोने का समय होता है। इसी वजह से मंदिर को बंद कर दिया जाता है। इसी समय एक पंडा अपने यजमानों को लेकर आया और पूजा कराने लगा। मंदिर के श्रृंगारी पुजारी ने देर रात का हवाला देकर पूजा बंद करने के लिए कहा, लेकिन पंडा और उसके साथ मौजूद यजमान ने विवाद शुरू कर दिया। इस विवाद के चलते श्रृंगारी पुजारी के साथ जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान किसी ने गर्भगृह में मारपीट का वीडियो भी बना लिया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मंदिरों में दान-दक्षिणा को लेकर होने वाला विवाद तो आम है, लेकिन गर्भगृह में श्रंगारी पुजारी के साथ मारपीट की घटना मंदिर प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इससे पुजारियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आती है।
(मिर्जापुर से मेराज खान की रिपोर्ट)