Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में 3.50 लाख रुपये किलो वाला आम, CCTV से रखवाली; बगीचे में आते ही आवाज करने लगता है कैमरा

यूपी में 3.50 लाख रुपये किलो वाला आम, CCTV से रखवाली; बगीचे में आते ही आवाज करने लगता है कैमरा

आम की निगरानी के लिए पीटीजेड सीसीटीवी लगाया गया है, यह 360 डिग्री पर घूमता है। अगर कोई बगीचे में आता है, तो कैमरा आवाज करने लगता है। इसका अलर्ट मालिक के मोबाइल पर चला जाता है। खेत में आने वाले व्यक्ति का फोटो ऑटोमेटिक सेव हो जाता है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 09, 2024 20:38 IST, Updated : Jul 09, 2024 20:38 IST
miyazaki mango- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मियाजाकी आम

यूपी के सहारनपुर के बलियाखेड़ी में किसान संदीप चौधरी के दो पेड़ों में लगे आम चर्चा में हैं। इस 'मियाजाकी' आम की कीमत प्रति किलो 2.70 लाख से 3.50 लाख रुपये है। इस आम की नस्ल जापान के मियाजाकी यूनिवर्सिटी में विकसित हुई है। इस आम का जापानी नाम 'टाइयो नो टमैंगो' है, जिसका मतलब 'सूर्य का अंडा' है। संदीप चौधरी ने इस आम के दो पेड़ लगा रखे हैं। इन दोनों पेड़ों पर सिर्फ तीन आम लगे हैं। इस आम को वह बेचने की बजाय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खिलाना चाहते हैं।

300-350 ग्राम तक होता है एक आम का वजन

यह आम खाने में बेहद मीठा होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड से भरपूर है। इसे खाने से कैंसर की बीमारी में काफी राहत मिलती है। किसान संदीप चौधरी ने बताया कि नौ महीने पहले इस आम के दो पौधे को कोलकाता से मंगाया था, एक पेड़ के लिए उन्होंने 7500 रुपये चुकाए थे। दोनों पेड़ को उन्होंने अपने ऑर्गेनिक बगीचे में लगाए। पेड़ की ऊंचाई केवल ढाई से तीन फीट है। एक आम का वजन 300 से 350 ग्राम तक होगा। अगस्त में ये आम पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

miyazaki mango

Image Source : FILE PHOTO
मियाजाकी आम

सूरत के व्यापारी चाहते हैं खरीदना

संदीप कहते हैं कि उनके पास आम खरीदने के लिए फोन कॉल भी आ रहे हैं। सूरत के एक कपड़ा व्यापारी प्रवीण गुप्ता लगातार फोन कर इस आम को खरीदने की इच्छा जता रहे हैं। आम को खुद ही तोड़ने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन वह इस आम को बेचना नहीं चाहते हैं। वो पेड़ के पहले फल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को खिलाना चाहते हैं।

खेत में आने वाले का फोटो ऑटोमेटिक हो जाता है सेव  

उन्होंने बताया कि आम की निगरानी के लिए पीटीजेड सीसीटीवी लगाया गया है, यह 360 डिग्री पर घूमता है। अगर कोई बगीचे में आता है, तो कैमरा आवाज करने लगता है। इसका अलर्ट संदीप के मोबाइल पर चला जाता है। ये कैमरा सेंसर युक्त है, जो सोलर एनर्जी से चलता है। खेत में आने वाले व्यक्ति का फोटो ऑटोमेटिक सेव हो जाता है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बाढ़ के बीच 5 किमी पैदल चलकर दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, ऐसी शादी देखी है क्या; VIDEO

VIDEO: बहराइच जिला अस्पताल में बंदर के साथ रील बनाने पर 6 नर्सें सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement