Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'शादी का वादा करके महिला संग किया दुष्कर्म', नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

'शादी का वादा करके महिला संग किया दुष्कर्म', नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसने एक महिला से शादी का वादा करके उसका शोषण किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Apr 18, 2025 03:41 pm IST, Updated : Apr 18, 2025 03:41 pm IST
Noida police arrested the accused WHO Raped a woman after promising to marry her- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्रेटर नोएडा में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसन महिला से शादी करने का वादा करके उसकी महीनों तक यौन शोषण किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि कासना थात्रा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती की दोस्ती कारखाने में काम करने वाले मोनू नाम के युवक से हुई, जहां वह काम करती थी। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, मोनू ने उसके साथ शादी का वादा किया और उससे शारीरिक संबध बनाया, जबकि पहले से वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, ये बात उसने छिपाई थी। 

पुलिस ने बताई कहानी

प्रवक्ता ने बताया कि जब पीड़िता आरोपी से अलग होकर रहने लगी तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ से ही अजीबों-गरीब मामले सामने आया था, जहां दामाद संग एक सास भाग गई थी। 

बीते दिन दामाद संग भागी थी सास

इस मामले में एक नया मोड़ आया है। दरअसल महिला के पति जितेंद्र का अब कहना है कि वह अपनी पत्नी को एक और मौका देने को तैयार है। उसका कहना है कि उसको तलाक नहीं देना चाहता, क्योंकि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं उसे अपनाना चाहता हूं। पति को यह बात टूटे हुए परिवार के उस पिता की पीड़ा को बयां करता है, जो अपने बच्चों की खातिर अपनी पत्नी को दूसरा मौका देने को तैयार है। जितेंद्र ने बताया कि उनके पास से लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और मोबाइल फोन भी ले जाया गया है, जिसकी वापसी की मांग उन्होंने की है।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement