Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया के प्रसिद्ध ददरी मेले का सपा सांसद और परिवहन मंत्री ने अलग-अलग किया भूमि पूजन

बलिया के प्रसिद्ध ददरी मेले का सपा सांसद और परिवहन मंत्री ने अलग-अलग किया भूमि पूजन

ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन में मंगलवार को अजीबोगरीब दृश्य सामने आया। सपा सांसद ने निर्धारित कार्यक्रम के समय भूमि पूजन कर दिया। जब वह कार्यक्रम स्थल से लौट गए तो परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने भी ददरी मेले का भूमि पूजन किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 12, 2024 20:58 IST, Updated : Nov 12, 2024 21:00 IST
dayashankar singh- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने ददरी मेले का भूमि पूजन किया।

बलिया (उप्र): महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले का आगाज हो चुका है। वहीं, इस बार एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में मंगलवार को यूपी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और सपा सांसद सनातन पांडेय ने ददरी मेले का अलग-अलग भूमि पूजन किया। जिला मुख्यालय पर बलिया नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन में मंगलवार को अजीबोगरीब दृश्य सामने आया।

बीजेपी धर्म के नाम पर पाखंड करती है- सपा सांसद

बलिया संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के समय भूमि पूजन कर दिया। सांसद पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें पहले दोपहर में भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया था, फिर अपराह्न चार बजे आमंत्रित किया गया। पांडेय ने बताया कि वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा निर्धारित समय पर जब पूजन कार्यक्रम नहीं हुआ तो वह स्वयं आगे आए और भूमि पूजन कर दिया।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने मुहूर्त के मुताबिक पूजा की है। पांडेय ने कहा कि भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन धर्म के अनुसार कार्य नहीं करती।

सपा सांसद के जाने के बाद परिवहन मंत्री पहुंचे

सपा सांसद जब कार्यक्रम स्थल से लौट गए तो परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने भी ददरी मेले का भूमि पूजन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद, बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर में विराजमान रामलला के बढ़े ठाठ, सर्दी शुरू होते ही किया जा रहा ये काम

'खरगे जी आप अपने परिवार का बलिदान भूल गए', सीएम योगी ने दिया कांग्रेस अध्यक्ष को जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement