Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा में तेज रफ्तार ट्रक का पहिया खुला, उछलकर चलती बाइक से जा टकराया, युवक की मौके पर ही मौत

इटावा में तेज रफ्तार ट्रक का पहिया खुला, उछलकर चलती बाइक से जा टकराया, युवक की मौके पर ही मौत

हादसा आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर समृद्धि अस्पताल के पास हुआ। बाइक सवार पंकज यादव चौबिया थाने के हवेलिया गांव का निवासी था। वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। वह एंबुलेंस चालक था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 25, 2025 08:57 am IST, Updated : Apr 25, 2025 08:57 am IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में नेशनल हाईवे 19 पर गुरुवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर बाइक से टकरा गया जिससे वाहन सवार 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा के अनुसार, यह घटना आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर समृद्धि अस्पताल के पास हुई। बाइक सवार पंकज यादव चौबिया थाने के हवेलिया गांव का निवासी था। वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। वह एंबुलेंस चालक था।

वीभत्स था हादसा

शुरुआती जांच के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक इलाके से गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया अचानक एक्सेल से अलग हो गया। पहिया उछलकर सड़क पर आ गया और पंकज की बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोबाइल फोन से उसकी पहचान की। पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने उसके परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।"

बुलेट पर सवार युवक को आया हार्ट अटैक

वहीं, यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चलती बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह सड़क किनारे खंभे से टकरा गया। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

घटना मुरादाबाद के कटघर इलाके की है। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय हंजला के रूप में हुई है, जो शहर के पीतल कारोबारी गुलजार का बड़ा बेटा था। बताया जा रहा है कि हंजला 21 अप्रैल की शाम को तकादे पर गया था और जब वह पचपेड़ा मोहल्ले में मस्जिद के पास पहुंचा, तो उसकी बाइक अचानक डगमगाने लगी और एक खंभे से जा टकराई।

युवक को गिरते देख दौड़े लोग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद राहगीरों ने भागकर हंजला और उसकी मोटरसाइकिल को उठाने की कोशिश की। युवक उस वक्त अर्धचेतन अवस्था में तड़प रहा था। किसी ने उसकी पीठ मसलनी शुरू की तो किसी ने CPR तक दिया, लेकिन जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने हंजला को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

शोक सभा में जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पति-पत्नी सहित 4 की मौत, रिश्तेदारों में मचा कोहराम

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement