Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: बागपत में समझौता करा रहे दामाद की ससुराल में हत्या, साले ने ईंट से हमला किया, बहन के साथ लव मैरिज से था नाराज

यूपी: बागपत में समझौता करा रहे दामाद की ससुराल में हत्या, साले ने ईंट से हमला किया, बहन के साथ लव मैरिज से था नाराज

यूपी के बागपत में ससुराल में दामाद की हत्या का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम मृतक के साले ने दिया है। साला, प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 08, 2025 12:19 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 01:13 pm IST
Baghpat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दामाद की हत्या

बागपत: यूपी के बागपत में अपनी पत्नी के साथ ससुराल में साले व सास-ससुर के बीच समझौता करा रहे दामाद की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। साला आकाश अपने माता-पिता की पिटाई कर रहा था। बीच-बचाव में तनाव इतना बढ़ा कि आरोपी आकाश ने अपनी बहन आरती और बहनोई विकास पर भी हमला बोल दिया।

आकाश ने परिजनों के साथ ईंट से वार कर विकास को मौत के घाट उतार दिया। विकास ने कई साल पहले आकाश की बहन आरती से प्रेम विवाह किया था। इस बात से भी आकाश अपनी बहन और बहनोई से नाराज था। कई दिन से आरती अपनी ससुराल आयी हुई थी। मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव का है। 

क्या है पूरा मामला?

बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगलाबढ़ी गांव में पारिवारिक विवाद ने भयावह मोड़ ले लिया, जब ससुराल में सुलह कराने पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है, जो अहैड़ा का निवासी था और बागपत एसपी ऑफिस के पास पुलिस वर्दी की दुकान चलाता था।

सूत्रों के मुताबिक, विकास ने कुछ साल पहले नंगलाबढ़ी गांव की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था। दोनों बागपत कोर्ट रोड गली नंबर-6 में किराए पर रहते थे। बताया गया कि आरती पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को विकास पत्नी के साथ ससुराल पहुंचा था, जहां उसका साला आकाश अपनी मां से घरेलू विवाद में उलझा हुआ था।

विकास ने स्थिति संभालने और समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान आकाश ने अपनी बहन आरती और विकास पर हमला कर दिया। आरोप है कि आकाश ने परिजनों के साथ मिलकर ईंटों से विकास की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद आरती ने अपने भाई आकाश, भाभी निधि, अंकिता और पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। (इनपुट: पारस जैन)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement