Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी, इश्क के चर्चे होने पर मिली इतनी बड़ी सजा

यूपी: 4 बच्चों के पिता ने 4 बच्चों की मां से रचाई तीसरी शादी, इश्क के चर्चे होने पर मिली इतनी बड़ी सजा

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक प्रेम-प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता संजय पासवान ने गांव की विवाहित महिला ललिता देवी से मंदिर में तीसरी शादी की है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 07, 2025 01:20 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 01:20 pm IST
Sonbhadra- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शादी करने वाला कपल और लगी महापंचायत

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चार बच्चों के पिता ने चार बच्चों की मां से तीसरी शादी रचाई है। जब इन दोनों के इश्क का मामला सामने आया तो दो राज्यों के लोगों की महापंचायत बैठी और समाज ने इनका बहिष्कार कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में एक प्रेम-प्रसंग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता संजय पासवान ने गांव की विवाहित महिला ललिता देवी से मंदिर में तीसरी शादी कर ली। 

ललिता भी शादीशुदा हैं और चार बच्चों की मां हैं। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और समाज में तीखी प्रतिक्रिया आई। सोनभद्र और झारखंड के नजदीकी गांव की महापंचायत में झारखंड, बनारसी और दर्जनों गांवों से आए लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संजय पासवान को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया गया। वहीं संजय और ललिता अपने फैसले पर डटे हुए हैं और साथ रहने की बात पर अड़े हुए हैं।

टूट चुके हैं ललिता के पति 

ललिता के पति महेंद्र पासवान पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बताया कि ललिता उनकी पत्नी थी, जिससे बीस साल पहले विवाह हुआ था। चार बच्चों में से एक बेटी ललिता के साथ चली गई जबकि तीन बच्चे महेंद्र के पास हैं।

गांव की पंचायत में जब यह मामला उठा तो संजय की दूसरी पत्नी मनीषा देवी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं, महापंचायत में फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने कहा, "मैंने उसकी हर बात मानी, लेकिन उसने मेरी और बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी। अब मेरे बच्चों का क्या होगा?" इतना कहकर वह अचेत हो गईं।

महापंचायत में झारखंड, बनारसी और दर्जनों गांवों से आए लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संजय पासवान को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया गया। पंचायत ने कहा, "ऐसे व्यक्ति ने न केवल अपना घर, बल्कि कई परिवारों को उजाड़ दिया। समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं।" हालांकि, पुलिस और परिजनों की लाख कोशिशों के बावजूद संजय और ललिता अपने फैसले पर डटे हुए हैं और साथ रहने की बात पर अड़े हुए हैं। (इनपुट: परमेश्वर दयाल)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement