Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पति की हुई मौत तो जेठ से इश्क, प्रॉपर्टी के लिए सास की कराई हत्या; कातिल हसीना की साजिश का हुआ पर्दाफाश

पति की हुई मौत तो जेठ से इश्क, प्रॉपर्टी के लिए सास की कराई हत्या; कातिल हसीना की साजिश का हुआ पर्दाफाश

झांसी की कातिल हसीना की खौफनाक साजिश की कहानी सामने आई है। उसने प्रॉपर्टी के लिए अपनी सास की हत्या करवा दी, जिसके बाद पुलिस तहकीकात में कई खुलासे हुए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 06, 2025 01:26 pm IST, Updated : Jul 06, 2025 02:03 pm IST
पुलिस की गिरफ्त में...- India TV Hindi
पुलिस की गिरफ्त में कातिल हसीना

उत्तर प्रदेश के झांसी में अपनी सास सुशीला देवी की हत्या कराने वाली बहू पूजा बहुत ही शातिर निकली। उसने अपने पहले पति पर गोली चलवाई। कोर्ट में तारीख पर आई तो कचहरी में कल्याण से मुलाकात हो गई और दोनों में प्यार हो गया, लेकिन जल्द ही कल्याण की मौत हो गई। फिर उसने कल्याण के बड़े भाई यानी शादीशुदा जेठ को ही अपना आशिक बना लिया। अब प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बहन और उसके प्रेमी से सास का मर्डर करा दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी बहू पूजा जाटव, उसकी बहन कमला उर्फ कामिनी और कमला का प्रेमी अनिल वर्मा शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पहले पति पर गोली चलवाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी पूजा जाटव की शादी एक युवक से हुई थी। कुछ समय बाद ही उसका पति से विवाद होने लगा। उसने अपने पति पर ही गोली चलवा दी थी, जिसका मुकदमा कोर्ट में चला तो वह तारीख पर आया करती थी, जहां उसकी मुलाकात झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी कल्याण राजपूत से हुई। कल्याण पर लूट आदि धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज थे। वो भी कोर्ट में तारीख पर आता था। दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। दोनों झांसी में किराए के घर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे, मगर कुछ साल बाद 2019 में एक सड़क हादसे में कल्याण की मौत हो गई।

दूसरे पति की हुई मौत तो जेठ को फंसाया

इसके बाद पूजा की अपने जेठ से आखें चार करने लगी। धीरे-धीरे वह अपने जेठ संतोष के साथ पत्नी बनकर रहने लगी। पूजा ने पुलिस को बताया कि कल्याण के परिवार को हमारे रिश्ते के बारे में सबकुछ पता था। कल्याण की मौत के बाद जेठ संतोष और ससुर अजय मुझे घर ले गए। जेठ पहले से ही शादीशुदा थे, मगर कुछ समय बाद हम दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में हम दोनों ने शादी कर ली। हमारी एक बेटी भी हो गई। मैं ससुर को भी अपनी बातों में फंसाए रहती थी, मगर सास सुशीला देवी से नहीं बनती थी।

बहन और उसके प्रेमी से करवाई सास की हत्या

Image Source : INDIATV
बहन और उसके प्रेमी से करवाई सास की हत्या

8 बीघा जमीन के लिए रची साजिश 

पूजा ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से घर में विवाद हो रहा था। जेठ की पत्नी रागिनी नहीं चाहती थी कि हम दोनों साथ रहें। वो 9 माह पहले अपने मायके चली गई थी। जेठ व ससुर के पास 16 बीघा जमीन है। मैं अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी। जेठ और ससुर तैयार थे, मगर सास सुशीला मना कर रही थी। एक माह पहले मैं गुस्सा होकर ग्वालियर चली गई। वहां जाकर सास के मर्डर का प्लान किया। बहन कमला और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का लालच देकर प्लान में शामिल कर दिया।

वारदात वाले दिन

जेठ और ससुर को अपने पास बुलाया। प्लान के तहत पूजा ने अपने ससुर अजय से कहा कि बेटी का जन्मदिन है, इसलिए ग्वालियर आ जाओ। वो 22 जून को ग्वालियर पहुंच गए। पूजा का पति बन चुका जेठ ललितपुर में शराब के ठेके पर काम करता है। पूजा ने उसने भी 23 जून को अपने पास बुला लिया, कहा कि गर्भपात कराना है। अब घर पर सास सुशीला अकेली बची थी l 24 जून को पूजा की बहन कमला और उसका प्रेमी अनिल बाइक से कुम्हरिया गांव पहुंचे। गांव के बाहर बाइक खड़ी की और पैदल ही सुशीला के घर पहुंच गए। वहां विवाद हो गया। तब दोनों ने मिलकर सास को बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। बेहोश होने पर उसके मुंह में कपड़े ठूंस दिए और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। घर से गहने व अन्य सामान लूटकर दोनों फरार हो गए थे। ससुर अजय कुमार राजपूत ग्वालियर से घर आए, तो घर की कुंडी बाहर से बंद थी। कुंडी खोलकर अंदर गए, तो कमरे में बेड पर पत्नी सुशीला की लाश पड़ी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि एक महिला और एक युवक सुशीला से मिलने आए थे।

ससुर को बड़ी बहू पर हुआ शक

इस पर अजय ने बड़ी बहू रागिनी और उसके भाई आकाश पर हत्या का केस दर्ज करा दिया। बताया गया कि आठ महीने से रागिनी मायके में है और उससे विवाद चल रहा था। मगर मुकदमे की खबर लगते ही रागिनी और उसका भाई शाम को सीधे थाने पहुंच गए और खुद को बेकसूर बताया। इससे पुलिस की जांच का एंगल बदल गया। बहू होते हुए पूजा सास की मौत के बाद भी घर नहीं आई। यहीं से पुलिस को शक हुआ और पुलिस पूजा की तलाश में जुट गई। जब पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वो पुलिस को काफी देर तक बरगालाती रही। उसने बताया- साहब, पति और ससुर मेरे पास थे। मुझे क्या पता किसने सास को मारा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूजा ने सच उगल दिया और बताया कि मैंने ही छोटी बहन ग्वालियर के हजीरा निवासी कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा से सास की हत्या कराई थी। पुलिस ने पूजा और कमला को गिरफ्तार कर इंजेक्शन की सीरेंज बरामद कर ली है।

जेठ एवं पति संतोष ने क्या बताया?

पूजा के जेठ एवं पति संतोष ने बताया कि मेरे भाई कल्याण पर कई केस दर्ज थे। वो तारीख पर कोर्ट में जाता था। जहां पूजा भी अपने पति पर गोली चलवाने के केस में तारीख पर आती थी। दोनों में दोस्ती और प्यार हो गया। बाद में कल्याण की मौत हो गई। पूजा भी गोली चलवाने के केस में बरी हो गई। हम उसे घर लाए, मगर उसने मेरी मां का ही मर्डर करा दिया। मौत पर वह घर नहीं आई। मैंने पूछा तो बोली कि तबीयत खराब है। जिस बाइक से हत्यारे आए थे, वो भी सीसीटीवी कैमरों में ग्वालियर की ओर जाते दिखी। इससे पूजा पर शक हो गया था।

आठ लाख के जेवरात भी ले गए

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला देवी की कुछ अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इस पर उनके पति ने तहरीर देकर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का खुलासा करने के लिए टीमें गठित की गई थीं। जानकारी सामने आई कि मृतका की छोटी बहू पूजा ने ही अपनी सास सुशीला की हत्या कराई थी और वहां से करीब आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पूजा और उसकी बहन कमला को पहले ही पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस घटना में वांछित चल रहे अनिल वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में अपराधी को गोली लगी है। उसके पास से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- आकाश राठौर)

ये भी पढ़ें-

PM मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई, जानिए क्या कहा

सोशल मीडिया व्यूज की सनक: रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनवाई रील, ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर...VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement