Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सोशल मीडिया व्यूज की सनक: रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनवाई रील, ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर...VIDEO

सोशल मीडिया व्यूज की सनक: रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनवाई रील, ऊपर से गुजरी ट्रेन, फिर...VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है और ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा है। जैसे ही ट्रेन आती है, वह पटरियों पर सीधा लेट जाता है और अपने दोस्तों को कथित बहादुरी दिखाता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 06, 2025 11:35 am IST, Updated : Jul 06, 2025 11:52 am IST
रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाला- India TV Hindi
रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाला

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज की अंधी दौड़ में युवा किस हद तक जा सकते हैं, इसका एक चौंकाने वाला मामला ओडिशा के बौध जिले से सामने आया है। यहां तीन नाबालिग लड़कों ने एक खतरनाक रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार शाम 5.0 बजे बौध जिले के तलुपाली गांव के पास हुई। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ है और ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा है। जैसे ही ट्रेन आती है, वह पटरियों पर सीधा लेट जाता है और अपने दोस्तों को कथित बहादुरी दिखाता है। दूसरा लड़का उसे बार-बार उठने से मना कर रहा है, जबकि तीसरा लड़का इस पूरी घटना को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा है। ट्रेन के ऊपर से गुजर जाने के बाद, तीनों खुशी से झूम उठते हैं और तालियां बजाते हैं, मानो कोई बड़ी जंग जीत ली हो।

पकड़े गए तीनों नाबालिग

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामला तुरंत रेलवे पुलिस (GRP) तक पहुंचा, जिन्होंने बिना देर किए जांच शुरू कर दी। बालांगीर GRP ने बौध जिले की बाउंसुनी पुलिस की मदद से तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया। इन लड़कों को रेलवे ट्रैक पर खतरनाक रील बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

ट्रेन के नीचे लेटकर रील बनाने वाले लड़के ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, "हम दोपहर 2.0 बजे गए थे। दोस्तों ने कहा कि वीडियो बनाएंगे और वायरल होंगे। उसके बाद मैं ट्रेन के नीचे लेटा और ट्रेन जाने के बाद उठा। मेरी दिल की धड़कनें तेज थीं। मैंने सोचा नहीं था कि मैं बचकर लौटूंगा।"

जानलेवा जुनून और कानूनी चेतावनी

यह कृत्य न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे जान का भी खतरा हो सकता है। पुलिस प्रशासन हमेशा से जनता से अपील करती आई है कि वे इस तरह के जानलेवा वीडियो या रील न बनाएं। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाती है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

"हम अपना देश खो चुके हैं, लेकिन...", आज 90 साल के हो गए दलाई लामा, जन्मदिन की भव्य तैयारी

बारां में पिकअप वैन से टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, लखनऊ के 4 लोगों की मौत

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement