‘बिग बॉस 19’ कई ट्विस्ट और टर्न के साथ शानदार फिनाले तक पहुंचा। आज ये भले ही ये शो खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी इसके कंटेस्टेंट की चर्चा है। खास तौर पर इस शो के विनर की। ड्रामा, झगड़ों और मनोरंजन भरे इस शो को दर्शकों का प्यार मिला, 16 कंटेस्टेंट और 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। फिनाले में टॉप तीन में गौरव खन्ना, फरहाना फट्ट और प्रणित मोरे नजर आए। इसमें से गौरव खन्ना ने जीत दर्ज की और ट्रौफी के साथ ही बड़ा कैश प्राइज अपने नाम कर ले गए। वैसे क्या आप गौरव के बारे में विस्तार से जानते हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
कितनी है गौरव की नेट वर्थ
चमचमती ट्रॉफी और 50 लाख रुपये जीतने के बाद गौरव खन्ना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके फैंस भी उनकी जीत से काफी खुश थे। वैसे शो के शुरू होते ही यह सवाल सुर्खियों में आ गया था कि इस सीजन का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेस्टेंट कौन है? शुरुआत में माना गया कि गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे महंगे प्रतिभागी हैं, लेकिन बाद में खबरें सामने आईं कि अमाल मलिक भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं और हर हफ्ते 15 से 17 लाख रुपये तक फीस ले रहे हैं। वहीं गौरव खन्ना की अनुमानित फीस 17.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह बताई गई, यानी करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिदिन। हालांकि गौरव ने इन खबरों की न तो पुष्टि की और न खंडन, बल्कि उन्होंने कहा कि कलाकार की पहचान उसकी फीस से नहीं, उसके काम से होनी चाहिए।
इन शो ने दिलाई पहचान
गौरव खन्ना भारतीय टेलीविजन के जाने-माने चेहरों में से एक हैं। उन्होंने ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘सीआईडी’ और ‘अनुपमा’ जैसे लोकप्रिय शोज में अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया के किरदार ने उन्हें खास पहचान दिलाई। हाल ही में उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का खिताब जीता, जिससे उन्हें प्रति सप्ताह 2.5 लाख रुपये और विजेता बनने पर 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली। उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये मानी जाती है।
आईटी कंपनी में किया काम
एक दिलचस्प बात यह है कि गौरव ने अपने करियर की शुरुआत कॉर्पोरेट सेक्टर में की थी। मार्केटिंग में एमबीए करने के बाद उन्होंने लगभग एक साल तक एक आईटी कंपनी में नौकरी की। बाद में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, विज्ञापनों से शुरुआत की और ‘भाभी’ टीवी शो से अभिनय जगत में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, जिनमें ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’ और ‘सीआईडी’ में सीनियर इंस्पेक्टर कविन का किरदार शामिल है।
कैसी लाइफ जीते हैं गौरव खन्ना?
सफलता के साथ-साथ गौरव एक लग्जरी लाइफ भी जीते हैं। मुंबई में उनका खुद का शानदार अपार्टमेंट है और उनके पास ऑडी A6, वोक्सवैगन टैगन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी गाड़ियां और बाइक हैं। वे अक्सर विदेशी यात्राएं करते हैं, फैंसी होटलों में रहना पसंद करते हैं और हमेशा स्टाइलिश व फैशनेबल लुक में दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम