Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: बरेली हिंसा के बाद चला बाबा का बुलडोजर, अवैध दुकानों और घरों को गिराया

Video: बरेली हिंसा के बाद चला बाबा का बुलडोजर, अवैध दुकानों और घरों को गिराया

बरेली में प्रशासन की तरफ से पहले ही अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था। अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाई गई सभी दुकानों को गिरा दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 04, 2025 05:02 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 05:02 pm IST
bulldozer action- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बुलडोजर एक्शन

बरेली में हुई हिंसा के बाद शनिवार को अवैध निर्माण पर बाबा का बुलडोजर चला। बरेली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम की टीम ने कई अवैध अतिक्रमण हटाए। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी बाजार में अतिक्रमण को नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। एक साथ 4 बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

समाजवादी पार्टी के आवंला सपा सांसद नीरज मौर्य को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहां, जिला अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट किया गया। सपा सांसद नीरज मौर्य पुलिस से छिपकर मुस्लिम परिवार से मिलने जा रहे थे। उन्हें पुलिस ने सर्किट हाउस पर रोक लिया। पुलिस ने सपा प्रतिनिधि मंडल को आगे बढ़ने से रोक दिया तो नीरज मौर्य ने कहा कि निर्दोष मुस्लिमों को जेल भेजा जा रहा है।

नीरज मौर्य का बयान

सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि मुस्लिम परिवार के साथ अन्याय हो रहा है, जो बवाल में नहीं थे उनको भी जेल भेजा जा रहा है। मुसलमान के साथ अन्याय किया जा रहा है। हम मुसलमान परिवार से मिलने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया है। पुलिस ने जब सांसद को हिरासत में लिया तो उन्होंने कहा कि तौकीर रजा तो भाजपा के लिय काम करते हैं।

शिवचरण कश्यप हाउस अरेस्ट

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप को भी उनके हाउस अरेस्ट कर लिया है। घर के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा एक प्रतिनिधि मंडल बरेली आ रहा था। सुनने में आया है कि उन्हें लखनऊ और दिल्ली में रोक लिया है। मुझे मेरे घर पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया है। हम कमिश्नर और डीआईजी से मिलने जा रहे थे और मुसलमान को गलत जेल भेजा जा रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं ने तमाम लोगों को चिन्हित किया है, जिनके साथ अन्याय हो रहा है और इन्हें गलत जेल भेजा जा रहा है। तमाम लोग घायल हैं। यह भाजपा सरकार अन्याय कर रही है और हमें भी हाउस अरेस्ट करके रख लिया है।

एसपी ने क्या कहा?

बरेली सिटी एसपी मानुष पारीक ने कहा, "विकास प्राधिकरण नियमानुसार समय-समय पर कार्रवाई करता है। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। यह कार्रवाई पूरी तरह से स्वतंत्र है और विकास प्राधिकरण द्वारा ही की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस तैनात की गई है।"

(बरेली से विकास साहनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

'महक बेटा, हम सब मर जाएंगे, मौत के जिम्मेदार तुम्हारी अम्मी और उनका प्रेमी है...', पति ने 4 बच्चों के साथ यमुना में लगाई छलांग

'गोली मारूंगा तो कोई बचा नहीं पाएगा', नशे की हालत में रामलीला देखने पहुंचे BJP नेता ने पिस्टल तानकर दी धमकी-VIDEO

 

 

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement