Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: लोकसभा चुनावों में BJP अयोध्या में क्यों हार गई? सपा सांसद डिंपल यादव ने बताया

VIDEO: लोकसभा चुनावों में BJP अयोध्या में क्यों हार गई? सपा सांसद डिंपल यादव ने बताया

सपा सांसद डिंपल यादव ने अयोध्या चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और बीजेपी की हार को लेकर बयान दिया है। बता दें कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 08, 2024 15:40 IST, Updated : Jun 08, 2024 15:41 IST
Dimple Yadav- India TV Hindi
Image Source : DIMPLE YADAV/FACEBOOK सपा सांसद डिंपल यादव

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने यहां से जीत हासिल की है। ऐसे में देशभर में ये चर्चा है कि जिस राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी सत्ता में फिर से आने की रणनीति बना चुकी थी, तो अयोध्या में वह कैसे हार गई? सपा की नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इस बारे में बयान दिया है। डिंपल ने बताया है कि अयोध्या के चुनाव में क्या हुआ।

डिंपल ने क्या कहा?

डिंपल यादव ने कहा, 'मैं हमारी समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों को बधाई देना चाहती हूं और उत्तर प्रदेश की सभी जनता को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने आज सकारात्मक राजनीति का समर्थन करके बड़ी संख्या में लोगों को संसद में भेजने का काम किया है। मेरा मानना ​​है कि लोकतंत्र में अगर लोग खुश नहीं हैं, तो वे अपनी इच्छा के अनुसार अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। अयोध्या में भी ऐसा ही हुआ है कि लोग नाखुश थे और उन्होंने अपना सांसद चुन लिया।'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी को करारा झटका लगा है। यहां की 80 सीटों में सपा को 37, बीजेपी को 33, कांग्रेस को 6, आरएलडी को 2, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को एक और अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिली है। 

अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीती

यूपी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए हैं। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं। उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407  वोट मिले। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement