Haqiqat Kya Hai: मोदी ने आप को 'आपदा' कांग्रेस को 'लापता' कर दिया
Updated on: February 09, 2025 0:05 IST
Haqiqat Kya Hai: मोदी ने आप को 'आपदा' कांग्रेस को 'लापता' कर दिया
नरेंद्र मोदी ने मॉडर्न इंडियन पॉलिटिक्स में चमत्कार कर दिया. 32 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली का चुनाव जीत लिया. दिल्ली में बीजेपी को आखिरी जीत 1993 में मिली थी. 1993 में जो लड़का 18 साल का था, वो 2025 में 50 साल का हो गया. नरेंद्र मोदी को दिल्ली में किसी एक एक वर्ग या किसी एक ग्रुप के ही वोट नहीं मिले.