Updated on: October 13, 2025 11:58 pm IST
Haqiqat Kya Hai: मुनीर में घर में मरेगा, बाहर मरेगा, बॉर्डर पर मरेगा
पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर, सबसे मशहूर शहर धूं धूं कर जलने लगा. जिस शहर से पाकिस्तान के वजीर ए आजम शहबाज शरीफ है, जिस शहर में जनरल मुनीर की कोठी है, जिस शहर से पाकिस्तान की हुकूमत चलती है, उस शहर में आज आग लगा दी गई.